जम्मू-कश्मीर : फिदायीन हमला कर सकते हैं आतंकी, इंटरनेट सेवा पर रोक, अलर्ट जारी

By: Pinki Sun, 14 Apr 2019 11:15:45

जम्मू-कश्मीर : फिदायीन हमला कर सकते हैं आतंकी, इंटरनेट सेवा पर रोक, अलर्ट जारी

सुरक्षा एजेंसियों को खुफिया सूचना मिली है कि जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर पुलवामा जैसे हमला हो सकता है। खबर है कि जम्मू-श्रीनगर हाइवे पर आज आतंकी फिदायीन हमला कर सकते हैं। जिसके बाद अलर्ट जारी कर दिया गया है। खुफिया एजेंसियों को मिली खबर के अनुसार धमाके में बाइक का इस्तेमाल किया जा सकता है। एहतियातन सुरक्षा बलों के दस्ते के मूवमेंट पर भी रोक लगा दी गई है। श्रीनगर में मोबाइल और इंटरनेट सेवा भी रोकी गई है। आतंकी हमले के अलर्ट के बाद एहतियातन सुबह 9 बजे से पहले सुरक्षा बलों के दस्ते के मूवमेंट पर भी रोक लगा दी गई है। 30 मार्च को बनिहाल में जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाइवे पर सीआरपीएफ की बस पर आत्मघाती हमले की कोशिश हुई, लेकिन हमलावर की कार में वक्त पर धमाका ही नहीं हुआ।

बता दें कि कुछ दिन पहले सरकार ने सुरक्षाबलों के जवानों की रक्षा के लिए बड़ा कदम उठाते हुए सुरक्षा बलों के काफिले को सुरक्षित मार्ग देने के लिए जम्मू-श्रीनगर-बारामूला नेशनल हाईवे सप्ताह में दो दिन आम लोगों के लिए बंद करने का फैसला किया था। यह फैसला 31 मई तक लागू रहेगा। आम नागरिकों के लिए यातायात हर सप्ताह रविवार और बुधवार को बंद रहेगा। वहीं जम्मू में उद्योगपतियों के एक संगठन ने शनिवार को राज्यपाल प्रशासन से रणनीतिक रूप से अहम जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुचारू यातायात सुनिश्चित करने की अपील की है। उन्होंने दावा कि यातायात के कुप्रबंधन से क्षेत्र को काफी अधिक नुकसान हुआ है। इसी साल 14 फरवरी को जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर पुलवामा में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों ने विस्फोटक से भरे हुए एक कार को सीआरपीएफ के काफिले में शामिल एक गाड़ी से टकरा दिया था। इस हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com