तेलंगाना में जल्द चुनाव की अटकलों के बीच टीआरएस की जनसभा आज, मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव विधानसभा भंग करने का कर सकते हैं ऐलान

By: Pinki Sun, 02 Sept 2018 08:02:31

तेलंगाना में जल्द चुनाव की अटकलों के बीच टीआरएस की जनसभा आज, मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव विधानसभा भंग करने का कर सकते हैं ऐलान

तेलंगाना Telangana में इसी साल के अंत में विधानसभा चुनावों Vidhansabha Election की घोषणा हो सकती है। सूत्रों का कहना है कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव K Chandrasekhar Rao आज राज्य विधानसभा भंग करने का ऐलान कर सकते हैं ताकि इस साल के अंत में चार राज्यों में होने वाले चुनाव के साथ ही यहां भी चुनाव कराया जा सके। समय से पहले चुनाव के बारे में कोई आधिकारिक खबर नहीं आई है और ऐसे में सभी निगाहें मुख्यमंत्री और टीआरएस प्रमुख के चंद्रशेखर राव पर टिक गयी है कि आज की सभा में वह क्या बोलेंगे।
माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री के चंद्रशेकर राव आज एक विशाल रैली में इसका ऐलान कर सकते हैं। सूत्रों ने बताया कि प्रदेश कैबिनेट की एक बैठक रविवार को दोपहर बाद बुलाई गई है। इसके बाद जनसभा का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके लिए सभी इंतजाम कर लिए गए हैं और उम्मीद है कि इस जनसभा में 25 लाख लोग हिस्सा लेंगे। जनसभा के लिए पार्टी ने दो हजार एकड़ की जमीन की भी पहचान कर ली है, जो रंगा रेड्डी जिले में होगा।

तेलंगाना विधानसभा के चुनाव अगले साल आम चुनाव के साथ होने हैं। तेलंगाना में विधानसभा चुनाव को निर्धारित समय से पहले कराए जाने की अटकलें लंबे अर्से से हैं। केटीआर के नाम से मशहूर मुख्यमंत्री के बेटे और आईटी मिनिस्टर केटी रामा राव ने कहा कि 'आप हमारे पार्टी नेता द्वारा महत्वपूर्ण राजनीतिक घोषणाओं की उम्मीद कर सकते हैं और इस बैठक के बाद, राज्य में राजनीतिक माहौल निश्चित रूप से गर्म हो जाएगा। हालांकि, उन्होंने तेलंगाना विधानसभा भंग होने और इसी साल के अंत में चुनाव होने की खबरों की आधिकारिक पुष्टि नहीं की। तेलंगाना में अप्रैल 2019 में चुनाव निर्धारित है।
बता दें कि के चंद्रशेखर राव की तेलंगाना राष्ट्र समिति या टीआरएस सरकार की अवधि मई 2019 तक है और अनुसूची के अनुसार चुनाव लोकसभा चुनावों के साथ होना है। खास बात है कि 2 सितंबर तेलंगाना राज्य के गठन की चौथी सालगिरह है और सत्तारूढ़ टीआरएस लोगों को अपनी उपलब्धियों की एक रिपोर्ट कार्ड पेश करके चार साल के शासन को दिखाना चाहती है। वहीं, इसके अलग बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने भी तेलंगाना में अपने पार्टी के नेताओं को बताया है कि राज्य में इस साल के अंत में चुनाव होंगे। और उन्हें इसके लिए तैयार रहना होगा।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com