पटना एम्स के बाहर फुटपाथ पर लेटा रहा कोरोना मरीज, भर्ती कराने के लिए महिला लगा रही गुहार; तेजस्वी ने शेयर किया वीडियो

By: Pinki Mon, 13 July 2020 1:54:37

पटना एम्स के बाहर फुटपाथ पर लेटा रहा कोरोना मरीज, भर्ती कराने के लिए महिला लगा रही गुहार; तेजस्वी ने शेयर किया वीडियो

पटना में रविवार को 183 कोरोना संक्रमित मिले हैं। अब जिले में संक्रमितों की कुल संख्या 2305 हो गई है। रविवार को मिले अधिकतर संक्रमितों में पटना शहरी इलाके के कदमकुआं, कंकड़बाग, सचिवालय समेत अलग-अलग मोहल्ले के हैं। हालांकि जिला प्रशासन की जारी सूची के मुताबिक जिले में अब तक 2012 कोरोना संक्रमित हुए हैं, जिनमें अभी 853 सक्रिय मरीज है। शनिवार को 183 लोगों में बीमारी होने की पुष्टि की गई। वहीं, इस बीच नेता विपक्ष तेजस्वी यादव ने सोमवार को ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट कर राज्य सरकार की स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल खड़े किये हैं।

तेजस्वी ने लिखा कि बिहार में कोरोना के हालात बहुत भयावह हैं। आने वाले दिनों में स्थिति बेकाबू होने वाली है। सरकार जांच नहीं कर रही और कर रही है तो आंकड़े छुपा रही है। तेजस्वी ने जो वीडियो पोस्ट किया है उसमें पटना एम्स के बाहर एक कोरोना मरीज लेटा है और परिजन उसे भर्ती कराने के लिए गुहार लगा रहे हैं।

वीडियो में देख सकते है कि महिला रो रही है लेकिन उसकी सुनने वाला कोई नहीं है। महिला कह रही है कि कोरोना पॉजिटिव मरीज गृह विभाग के पूर्व सेक्रेट्री हैं। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद आईजीआईएमएस से एम्स भेजा गया है। हम लोग रात करीब 11 बजे यहां पहुंचे। डॉक्टरों से भर्ती करने का अनुरोध किया तो उन्होंने कहा कि अस्पताल में बेड नहीं है। बहुत देर विनती की तब भी कोई हमारी नहीं सुना।

फुलवारी शरीफ के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि रात को आईजीआईएमएस से 8 संक्रमित मरीज को पटना एम्स रेफर किया गया था। एम्स में बेड की कमी के वजह से मरीजों को भर्ती नहीं किया जा रहा था। इस को लेकर महिला ने हंगामा शुरू कर दिया। मरीज को भर्ती करने के बाद मामला शांत हो गया।

यह है राज्य का हाल

बता दे, बिहार में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है। रविवार को 1266 नए कोरोना संक्रमित मिले। यह एक दिन में मिले संक्रमितों की अब तक की सबसे अधिक संख्या है। इससे राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 16305 हो गई है। हालांकि रविवार को एक दिन में सबसे ज्यादा 962 संक्रमित स्वस्थ हुए हैं। अब तक 11953 ठीक हो चुके हैं। यानी राज्य के कुल संक्रमित का 73.31% मरीज कोरोना वायरस को हराने में सफल रहे हैं। उपमुख्यमंत्री सुशील माेदी के सरकारी आवास के तीन गार्ड पाॅजिटिव हाे गए। हालांकि इस आवास में माेदी रहते नहीं हैं, उनके स्टाफ रहते हैं। उधर, पटना हाईकाेर्ट की सुरक्षा में लगे 19 पुलिसकर्मी काेराेना संक्रमित हाे गए। बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति के 10 सहायकाें की रिपाेर्ट भी रविवार काे पाॅजिटिव आई है। एक स्टाफ बिहार मेडिकल सर्विसेस एण्ड इंफ्रास्ट्रक्चर कारपाेरेशन लि का है।

ये भी पढ़े :

# राजस्थान / सचिन पायलट के लिए खुले हैं दरवाजे, अपनी ही सरकार को कमजोर करना ठीक नहीं : कांग्रेस

# राजस्थान / कांग्रेस विधायक दल की बैठक में नहीं पहुंचे सचिन पायलट समर्थक ये 17 विधायक, देखे लिस्‍ट

# राजस्थान में सियासी उठापटक / BJP में शामिल नहीं होंगे सचिन पायलट, बना सकते हैं 'कांग्रेस प्रगतिशील' पार्टी

# कोरोना को लेकर बढ़ी चिंता, AIIMS के डायरेक्टर ने कहा - अब ब्रेन, किडनी और हार्ट पर भी हो रहा वायरस का हमला

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com