अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के रिसॉर्ट में घुसे एके-47 से लैस तीन युवा

By: Ankur Fri, 07 Aug 2020 5:03:52

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के रिसॉर्ट में घुसे एके-47 से लैस तीन युवा

अमेरिका के राष्ट्रपति की सुरक्षा के बारे में सभी जानते हैं कि यह कितनी कड़ी होती हैं। विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों द्वारा अमेरिका के राष्ट्रपति की सुरक्षा की जाती हैं। लेकिन इसमें एक चूक तब जो गई जब फ्लोरिडा स्थित अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के रिसॉर्ट में तीन युवा एके-47 राइफल के साथ घुस गए। हालांकि पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया है। पाम बीच पुलिस ने बताया कि कि ट्रंप उस वक्त वहां नहीं थे, रिसॉर्ट फिलहाल बंद है। ट्रंप का यह आलीशान रिसॉर्ट फोर्ट लाउडेरडेल में है। इसका नाम मार-ए-लेगो है।

news,latest news,weorld news,donald trump,donald trump security issue,mar a lago resort,florida,teens with ak47 ,न्यूज़, लेटेस्ट न्यूज़, ताजा खबर, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, डोनाल्ड ट्रंप की सुरक्षा में सेंध, फ्लोरिडा, एके 47 राइफल के साथ युवा

पुलिस के मुताबिक, शुक्रवार सुबह मार-ए-लेगो से करीब तीन किलोमीटर दूर एक संदिग्ध कार देखी गई। पुलिस जैसे ही इसके करीब पहुंची तो कार ड्राइवर ने रफ्तार बढ़ा दी। कार मार-ए-लेगो के करीब पहुंची। इसमें से तीन युवक निकले और रिसॉर्ट की तरफ भागे। तीनों ने रिसॉर्ट की दीवार फांदी और गार्डन तक पहुंच गए। हेलिकॉप्टर और स्निफर डॉग की मदद से इन्हें खोजा गया और फिर गिरफ्तार कर लिया गया।

पूछताछ में पता चला कि इन लोगों ने राइफल खरीदी नहीं बल्कि चोरी की थी। पुलिस प्रवक्ता माइकल ऑग्रोडनिक ने 'एपी न्यूज' को बताया कि तीनों लड़कों ने क्लब से लगभग दो मील (तीन किलोमीटर) की दूरी पर कार पार्क किया गया था, और अधिकारियों के आने पर वे भाग गए। पुलिस रिपोर्ट के अनुसार, पिछा करने पर तीनों लड़के कार छोड़कर क्लब में भाग गए और उन्होंने लोडेड अर्ध-स्वचालित एके-47 राइफल और 14 राउंड मैगजीन को गार्डन में छुपा दिया था।

ये भी पढ़े :

# भोपाल / नागरिक आपूर्ति निगम के एजीएम अशोक राय की कोरोना से मौत

# चीन में मकड़ी जैसे दिखने वाले जीव से फैल रहा ये नया वायरस, जाने इससे जुड़े 7 सवाल और उनके जवाब

# शोएब का बड़ा बयान, कहा - हम घास खा लेंगे, लेकिन पाकिस्तानी सेना का बजट बढ़ाएंगे

# यूपी, बिहार, बंगाल, मध्य प्रदेश और राजस्थान में बढ़ी कोरोना की रफ्तार, महाराष्ट्र के बाद आंध्र प्रदेश में आ रहे सबसे ज्यादा केस

# केरल / इडुक्की में भूस्खलन, 13 की मौत, 70 से ज्यादा लोगों के फंसे होने की आशंका

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com