FB का नया वीडियो चैट फीचर हुआ जारी, 50 लोग एक बार में हो सकेंगे कनेक्ट

By: Pinki Fri, 15 May 2020 1:09:06

FB का नया वीडियो चैट फीचर हुआ जारी, 50 लोग एक बार में हो सकेंगे कनेक्ट

सोशल मीडिया (Social Media) दिग्गज कंपनी Facebook ने अपने नए वीडियो चैट फीचर Messenger Rooms को सभी के लिए उपलब्ध करा दिया है। इसे यूजर्स मोबाइल और डेस्कटॉप किसी पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसकी घोषणा कंपनी ने गुरुवार को की। कंपनी ने ऐलान किया कि वर्ल्ड वाइड Messenger Rooms ऐप आज से उपलब्ध रहेगा। इस प्राइवेट वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप पर एक बार में 50 यूजर्स से जुड़ सकेंगे।

कंपनी ने कहा नया प्रोडक्ट काफी फीचर्स वाला है और ये फेसबुक मैसेंजर की वीडियो कॉलिंग फंक्शन का एक्सपांडेड वर्जन है। इसके जरिए मेन फेसबुक ऐप या डेडिकेटेड मैसेंजर के जरिए 50 लोग वीडियो कॉलिंग पर बात कर सकते हैं। यहां कोई टाइम लिमिट भी नहीं होगी।

technology,tech news,facebook messenger rooms,facebook messenger,facebook messenger video calling app,video calling app,coronavirus,lockdown,news,technology news ,सोशल मीडिया दिग्गज कंपनी फेसबुक

Messenger Room का इस्तेमाल एंड्राइड, iOS, विंडो और MacOS ऑपरेटिंग सिस्टम यूजर्स कर पाएंगे। Messenger Room ऐप का यूज करने के लिए फेसबुक के लेटेस्ट वर्जन और Messenger App को Google Play Store से अपडेट करना होगा। मतलब Messenger Rooms फेसबुक मेसेंजर में ही बना सकेंगे और इसे न्यूज फीड या अलग-अलग ग्रुप्स और इवेंट्स में शेयर किया जा सकेगा।

फेसबुक ने कहा है कि आप ये तय कर सकते हैं कि कौन जॉइन करेगा। या आप चाहें तो एक लिंक के जरिए सभी के लिए पब्लिक कर दें। ऐसे में जिनका फेसबुक अकाउंट नहीं है, वो भी जॉइन कर सकते हैं यूजर्स चाहें तो एक लिंक के जरिए ऐसे लोगों को भी इनवाइट कर सकते हैं जिनका फेसबुक अकाउंट नहीं है।

हालांकि, इसमें एक कंडीशन ये है कि, एक तरफ जहां दुनियाभर के सारे यूजर्स फेसबुक मैसेंजर के जरिए रूम्स क्रिएट कर सकते हैं, तो वहीं US के यूजर्स सीधे फेसबुक ऐप से रूम क्रिएट कर सकते हैं। कंपनी ने कहा है कि आने वाले महीनों में मैसेंजर रूम्स में कई नए फीचर्स ऐड किए जाएंगे।

technology,tech news,facebook messenger rooms,facebook messenger,facebook messenger video calling app,video calling app,coronavirus,lockdown,news,technology news ,सोशल मीडिया दिग्गज कंपनी फेसबुक

इसके अलावा आपको बता दें अपने रूम्स में किसी को भी इनवाइट करने के अलावा यूजर्स चाहें तो किसी को निकाल भी सकते हैं। फेसबुक ने ब्लॉग पोस्ट में ये भी जानकारी दी है कि आप चाहें तो रूम्स को लॉक या अनलॉक भी कर सकते हैं। मैसेंजर रूम्स फेसबुक या मैसेंजर ऐप्स के लेटेस्ट वर्जन में उपलब्ध होंगे। जुकरबर्ग की मानें, तो आने वाले दिनों में Messenger Rooms पर नए फीचर्स का अपडेट दिया जाएगा। फेसबुक की तरफ से वीडियो कॉन्फेंसिंग ऐप Messenger Room को ऐसे वक्त लाया गया है, जब लॉकडाउन में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप की डिमांड में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com