उत्तरप्रदेश के बागपत बड़ौत में महिला के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। घर में खजाना निकालने के बहाने दो तांत्रिकों ने कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला से दुष्कर्म किया। साथ ही तांत्रिक क्रियाओं का डर दिखा कर उससे 22 लाख रुपये भी ठग लिए। पीड़िता व उसके परिवार के लोगों ने शनिवार को कोतवाली पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। एक आरोपी को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है।
पीड़िता के पति ने कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि उसकी भाभी शामली जनपद की रहने वाली है, जो अक्सर बीमार रहती है। वह दो साल से मायके के ही एक तांत्रिक से अपना उपचार करा रही है। दो साल पहले उसकी भाभी के घर पर दो तांत्रिक आए। घर में सोना-चांदी व कीमती खजाना बताकर घर में जिन्न होने की बात कहीं। साथ ही जिन्न के कारण परिवार में मौत होना भी बताया। तांत्रिकों ने तंत्र विद्या से उन्हें दो हंडियां और सांप भी बनाकर दिखाए। आरोप लगाया कि तंत्र विद्या करने के नाम पर समय-समय पर दोनों तांत्रिक घर पर आते रहे और धीरे-धीरे जमीन, ट्रैक्टर आदि बिकवा कर 22 लाख रुपये ठग लिए। इस दौरान दोनों तांत्रिकों ने गांव के ही श्मशान में कई बार उसकी पत्नी के साथ दुष्कर्म भी किया। उसने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
इस संबंध में सीओ आलोक सिंह का कहना था कि तांत्रिक विद्या के बल पर महिला के साथ दुष्कर्म करने व लाखों की ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है। दो साल पुराना यह मामला है। जांच कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। फिहलाल एक आरोपित को पूछताछ के लिए कोतवाली बुलाया गया है।