ट्रंप के शांति वार्ता रद्द करने के बाद तालिबान ने अमेरिका को दी धमकी, कहा - अब ज्यादा अमेरिकियों की जान जाएगी

By: Pinki Mon, 09 Sept 2019 09:17:29

ट्रंप के शांति वार्ता रद्द करने के बाद तालिबान ने अमेरिका को दी धमकी, कहा - अब ज्यादा अमेरिकियों की जान जाएगी

काबुल (Kabul) में अमेरिकी सैनिक की हत्या बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने अंतिम समय में अमेरिका (America) और तालिबान (Taliban) के बीच होने वाली शांति वार्ता (Peace Talk) को रद्द कर दिया। ट्रंप के इस फैसले के बाद रविवार देर रात तालिबान ने सीधी चेतावनी दी है कि इससे अमेरिका को बड़ा नुकसान होगा और अब ज्यादा अमेरिकियों की जान जाएगी।

तालिबान का कहना है कि अमेरिका के लिए ये भारी पड़ने वाला है। इससे अमेरिका की छवि पर असर होगा, लोगों की जान जाएगी और शांति भंग होगी। तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद ने कहा कि जिस वक्त डोनाल्ड ट्रंप हमले की दुहाई दे रहे हैं, उसी वक्त अमेरिकी सेना भी अफगानिस्तान में लगातार बम बरसा रही है। दरहसल, अफगानिस्तान और अमेरिका के बीच करीब बीते दो दशक से जंग चल रही है जिसे अब धीरे-धीरे शांति की ओर ले जाया जा रहा है। अमेरिका की ओर से ये कोशिश इसलिए भी तेज थी क्योंकि इसी महीने अफगानिस्तान में राष्ट्रपति का चुनाव भी होना है।

बता दे, डोनाल्ड ट्रंप और तालिबान के बड़े नेताओं के बीच ये बैठक कैंप डेविड में होने थी, जहां अक्सर अमेरिकी राष्ट्रपति बड़ी और अहम बैठकें करते हैं। अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पॉम्पियो का कहना है कि जबतक हमें इस बात पर भरोसा नहीं होता है कि अफगानिस्तान में सबकुछ ठीक है, हम अपने सैनिक वापस नहीं बुलाएंगे। अमेरिका को अगले कुछ हफ्तों में 5400 सैनिकों को वापस बुलाने वाला था। हालांकि अब ये कुछ समय के लिए रद्द हो गया है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com