कारगिल विजय दिवस: कारगिल में पाकिस्तान के धोखे की कहानी, भारत की करीब 400 पोस्टों पर किया था कब्ज़ा

By: Priyanka Maheshwari Tue, 24 July 2018 1:40:26

कारगिल विजय दिवस: कारगिल में पाकिस्तान के धोखे की कहानी, भारत की करीब 400 पोस्टों पर किया था कब्ज़ा

कारगिल में साल 1999 में पाकिस्तानी धोखे का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए भारत ने जो युद्ध लड़ा था, उसे कारगिल वार के नाम से जाना जाता है। इस युद्ध में भारत ने पाकिस्तानी को बुरी तरह मात दी थी। कारगिल युद्ध दुनिया सबसे हाईऐल्स पेटोल फील्ड में लडी गई जंग में से एक है। ऑफिशिलय फिगर के मुताबिक, इस ऑपरेशन के दौरान भारतीय सेना के 527 जवान शहीद और 1363 जवान घायल हुए थे।

पाकिस्तान ने धोखे से भारत की करीब 400 पोस्टों पर कब्जा कर लिया था

पाकिस्तान ने धोखे से LoC (लाइन ऑफ कंट्रोल) पर मौजूद भारत की करीब 400 पोस्टों पर कब्जा कर लिया था, जिसके बाद उन्हें वापस पाने के लिए भारत ने ये लड़ाई लड़ी थी। इस युद्ध में शहीद हुए भारतीय सैनिकों की याद में भारत ने जम्मू-कश्मीर में LoC के करीब मौजूद द्रास सेक्टर में एक वार मेमोरियल बनाया है, जिसे कारगिल वार मेमोरियल कहते हैं। कारगिल युद्ध और वार मेमोरियल से जुड़ी खास बातें....

- शिमला समझौते के तहत भारत और पाकिस्तान के बीच 1972 में एग्रीमेंट हुआ था। समझौते के तय हुआ था कि विंटर सीजन में दोनों देशों की सेनाएं LoC को छोड़कर कम बर्फीले वाले स्थान पर चली जाएंगी।
- सर्दियों के मौसम में यहां दोनों देशों की सेनाओं को काफी मुश्किल होती थी। ठंड के मामले में ये जगह दुनिया में दूसरे और एशिया में पहले नंबर पर आती है। 9 जनवरी 1995 में यहां का तापमान -60* सेल्सियस मापा गया था।
- 1998 के विंटर में जब भारतीय सेना LoC को छोड़कर कम बर्फीले वाले स्थान पर चली गईं तो पाकिस्तान आर्मी ने धोखे से भारतीय पोस्टों पर कब्जा कर लिया।
- पाकिस्तान ने तोलोलिंग, तोलोलिंग टॉप, टाइगर हिल और राइनो होन पर किया था कब्जा। इंडिया गेट, हेलमेट टॉप, शिवलिंग पोस्ट, रॉकीनोब और .4875 बत्रा टॉप जैसी 400 पोस्टों पर भी कर लिया था कब्जा।
- 1999 में समर के दौरान जब भारतीय सेना दोबारा अपनी पोस्टों पर गई तो पता चला कि पाकिस्तान आर्मी की तीन इंफेंट्री ब्रिगेड कारगिल की करीब 400 चोटियों पर कब्जा जमाए बैठी थी। पाकिस्तान ने डुमरी से लेकर साउथ ग्लेशियर तक करीब 150 किलोमीटर तक कब्जा कर रखा था।
- कारगिल युद्ध 20 मई 1999 को शुरू हुआ था, और 26 जुलाई को खत्म हुआ था।
- कारगिल युद्ध में शहीद सैनिकों की याद में द्रास सेक्टर में कारगिल वार मेमोरियल बनवाया गया जो नवंबर 2004 में बनकर तैयार हुआ।
- द्रास सेक्टर से वो चोटियां नजर आती हैं, जहां पाकिस्तान की सेना ने कब्जा जमा लिया था।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com