धोनी को खरीदने के लिए बेताब है शाहरुख़
By: Kratika Tue, 02 May 2017 12:30:17
इस बार आईपीएल में महेंद्र सिंह धोनी शानदार पारी खेल कर अपनी टीम को जीत दिला रहे है।हल ही में हैदराबाद के साथ मैच में उन्होंने शानदार तरीके से मैच को फिनिश कर के दिखा दिया कि क्यों उन्हें बेहतरीन फिनिशर कहा जाता है।
धोनी की इस पारी की तारीफ सभी कर रहे हैं। इनमें कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक शाहरुख खान भी हैं। धोनी की इस पारी से किंग खान बेहद प्रभावित हुए।
शाहरुख ने कहा कि अगली बार आईपीएल ऑक्शन में वे हर हाल में धोनी को खरीदना चाहेंगे। उन्होंने कहा कि यार, मैं तो अपना पायजामा बेच कर भी उन्हें खरीद लूंगा। उन्हें आने तो दो ऑक्शन में।
गौरतलब है कि शुरुआती मैचों में धोनी का प्रदर्शन अपेक्षानुरूप नहीं रहा और कुछ लोग उनकी बुराई करने लगे, लेकिन जैसे ही धोनी ने पुणे के लिए शानदार पारी खेली सोशली मीडिया पर उनकी वाहवाही होने लगी।