श्रीगंगानगर : घर से बाहर गए हुए थे माता-पिता तभी स्कूली छात्रा ने पंखे से लटककर की आत्महत्या

By: Ankur Sun, 31 Jan 2021 2:16:31

श्रीगंगानगर : घर से बाहर गए हुए थे माता-पिता तभी स्कूली छात्रा ने पंखे से लटककर की आत्महत्या

श्रीगंगानगर जिले के लालगढ़ छावनी में शनिवार देर शाम एक स्कूली छात्रा ने आत्महत्या कर ली। घटना के वक्त घर में छात्रा और उसका छोटा भाई ही मौजूद था। सबसे पहले भाई ने बहन को कमरे के पंखे से लटका हुआ देखा। इसके बाद पड़ोसियों को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने फॉरेसिंक टीम को मौके पर बुलाकर जांच की। मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।

लालगढ़ जाटान थाना प्रभारी कश्यप सिंह राघव ने बताया छात्रा ने घर में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका की शिनाख्त गोल्डी (16) पुत्री मुन्नालाल निवासी कन्नौज उत्तरप्रदेश के रूप में हुई। छात्रा के पिता लालगढ़ जाटान छावनी में ड्यूटी करते हैं। वह काफी समय से यही एमईएस (मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विस) के क्वार्टर में रह रहे हैं। छात्रा के माता-पिता किसी काम से कई दिनों से बाहर गए हैं। इस दौरान शनिवार को छात्रा ने क्वार्टर पर पंखे से लटक आत्महत्या कर ली।

मृतक छात्रा दो भाई बहन हैं। जब छात्रा ने आत्महत्या की उसका छोटा भाई घर पर ही था। भाई कमरे में गया तो बहन पंखे से लटकी थी। इसके बाद भाई ने आसपास के लोगों को सूचना दी। छात्रा लालगढ़ जाटान छावनी के ही स्कूल में पढ़ाई करती थी। छात्रा के आत्महत्या करने के कारणों का अभी तक पता नही चला है। पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवा दिया है। छात्रा के माता-पिता आने के बाद ही शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ये भी पढ़े :

# बीकानेर : अभी तक तय नहीं हुआ 5वीं और 8वीं परीक्षा का पैटर्न, 30 लाख स्टूडेंट्स असमंजस में

# जयपुर : पुलिस ने किया डम्पर चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार

# बीकानेर : आमने सामने बाइक टकराने से हुआ हादसा, एक की मौत, किसी ने नहीं पहना था हेलमेट

# नागौर : 6 लाख से अधिक बच्चों को पोलियो की खुराक देने का रखा लक्ष्य

# भरतपुर : नाबालिग से दुष्कर्म पर मिली 10 साल की सजा, जज ने कहा - कृत्य जानवरों जैसा

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com