दिल्ली से पटना जा रहे स्पाइसजेट विमान को बनारस में उतारा, पायलट बोला- अब मेरी ड्यूटी खत्म
By: Priyanka Maheshwari Fri, 01 June 2018 3:08:12
उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में आज एक पायलट ने विमान उड़ाने से मना कर दिया जिसके बाद यात्रियों में हडकंप मच गया। दरअसल स्पाइसजेट का विमान दिल्ली से पटना जा रहा था। स्पाइसजेट फ्लाइट SG 8480 के दिल्ली से उड़ान भरने के बाद पायलट ने खराब मौसम के चलते विमान को बनारस में उतार दिया। इसके बाद मौसम साफ हुआ और जब विमान के उड़ान भरने का समय आया तो पायलट ने विमान उड़ाने से साफ-साफ इनकार कर दिया। पायलट ने कहा कि उसकी ड्यूटी का समय खत्म हो चुका है इसलिए वो अब विमान नहीं उड़ाएगा।
यात्रियों का कहना है कि उनकी किसी तरह की मदद नहीं की जा रही। पायलट और स्पाइसजेट की इस लापरवाही की वजह से यात्री विमान उड़ने का इंतजार करते दिखे। वहीं स्पाइसजेट की तरफ से इस बारे में अब तक कोई बयान नहीं आया है। इससे पहले पिछले महीने स्पाइसजेट की फ्लाइट से धुआं निकलने का मामला सामने आया था, जिसके चलते उसमें सवार यात्रियों में हड़कंप मच गया था। हालांकि इसमें किसी यात्री को किसी भी तरह का नुकसान नहीं हुआ था। यह घटना उस समय हुई थी, जब फ्लाइट 3466 कोयम्बटूर से बेंगलुरु जा रही थी।