आगरा के स्टूडेंट्स ने बनाई सोलर कार, 9 रुपए में चलेगी 30 किमी, प्रदूषण भी नहीं होगा
By: Priyanka Maheshwari Sat, 09 June 2018 5:04:25
आगरा के स्टूडेंट्स ने ऐसी कार बनाई है, जो बिना पेट्रोल-डीजल के 9 रुपए के खर्चे पर 30 किमी तक चलेगी। दरअसल, शहर के एसीई कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट के स्टूडेंट्स ने सोलर एनर्जी से चलने वाली कार बनाई है।10 महीने के कड़ी मेहनत करके तैयार की गई इस सोलर कार के प्रोजेक्ट डिजाइनिंग लीडर आकाश गुप्ता, टीम लीडर प्रोडक्शन शाहरुख मंसूरी के साथ राजू कुमार, रविश प्रताप, रोशन यादव, तारकेश्वर, हृदेश, धीरेन्द्र सेन ने टीचर्स के निर्देशन में तैयार की है। कॉलेज के स्टूडेंट्स ने शुक्रवार को संजय प्लेस में कार का ट्रायल लिया।
सोलर एनर्जी से चलने वाली कार की तकनीक को कॉलेज पेटेंट कराने की तैयारी में है। स्टूडेंट्स ने इस कार का नाम नीजन (नेक्स्ट जेनरेशन) रखा है। स्टूडेंट्स के अनुसार ये कार बहुत ही किफायती है।
सोलर सिस्टम में इतना आया खर्चा
- कॉलेज के निदेशक प्रोफेसर संयम अग्रवाल ने बताया कि कार में चार बैटरियों का प्रयोग किया गया है। पांच साल तक मात्र 16 हजार रुपये के खर्चे पर हर रोज लगभग 30 किमी की यात्रा कर सकेंगे।
- इस हिसाब से सोलर कार में 30 किमी के सफर के लिए मात्र नौ रुपए खर्च होंगे। बिना डीजल-पेट्रोल की कार से प्रदूषण भी नहीं होगा। स्टूडेंट्स को उम्मीद है कि उनकी यह तकनीकी रंग लाएगी।
- कार में सोलर सिस्टम लगाने की लागत लगभग 80 हजार रुपए है। अधिकतम गति सीमा 30 किमी प्रति घंटा है। 900 वॉट मोटर पॉवर की कार में एक बार में तीन लोग सवार हो सकते हैं।