बाढ़ से जूझ रहे बिहार से सामने आई रूह कपा देने वाली ये तस्वीर

By: Pinki Thu, 18 July 2019 09:04:33

बाढ़ से जूझ रहे बिहार से सामने आई रूह कपा देने वाली ये तस्वीर

देश में इस समय बिहार असम और उत्तर प्रदेश राज्य बाढ़ से जूझ रहे है। बिहार के 12 जिलों में आई बाढ़ से अब तक 67 लोगों की मौत हो चुकी है और यह ये आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। जबकि 46 लाख 83 हजार से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं। बिहार में बाढ़ से हुई 67 मौतों में सीतामढ़ी में 17, अररिया में 12, मधुबनी में 11, शिवहर में 9, पूर्णिया में 7, दरभंगा में 5, किशनगंज में 4 और सुपौल में 2 लोगों की मौत हुई है। बाढ़ प्रभावित 12 जिलों में कुल 137 राहत शिविर चलाए जा रहे हैं जहां 1,14,721 लोग शरण लिए हुए हैं। उनके भोजन की व्यवस्था के लिए 1,116 सामुदायिक रसोई चलाई जा रही है। राहत और बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की कुल 26 टीमें लगाई गई हैं और 125 मोटरबोटों का इस्तेमाल किया जा रहा है।

flood in bihar,flood water,building collapse,muzzafarpur news,bihar flood,syria,news,news in hindi ,बाढ़, बिहार में बाढ़, सीरिया, मुज़फ्फरपुर न्यूज, बिहार बाढ़ की तस्वीरें

इन प्राकृतिक आपदाओं के दौरान कई ऐसी तस्वीरें सामने आती है जिन्हें देखने के बाद रूह कांप उठती है। अमूमन देखा जाता है कि इस तरह की त्रासदियों की चपेट में सबसे ज्यादा बच्चे प्रभावित होते हैं। बिहार में जारी बाढ़ के कहर के बीच दिल दहला देने वाली ऐसी ही एक तस्वीर सामने आई है। मुज़फ्फरपुर के शिवाईपट्टी थाना के शीतलपट्टी गांव से 1 बच्चे की तस्वीर सामने आई है। बाढ़ के पानी में डूबे अर्जुन नाम के बच्चे की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

दरहसल, शीतलपट्टी के मीनापुर के शीतलपुर निवासी शत्रुघ्न राम की पत्नी रीना देवी बागमती नदी के तट अपने 4 बच्चों के साथ कपड़ें धोने और नहाने गई थी। इस दौरान बच्चे नदी के किनारे खेल रहे थे तभी 1 बच्चे का पाँव फिसला और नदी में गिर गया। बच्चे को बचाने के लिए मां और बाकी तीनों बच्चे भी पानी में कूद पड़े लेकिन नदी के तेज बहाव की वजह से सभी डूबने लगे। हालाकि स्थानीय लोगों की मदद से रीना देवी और उनकी 1 बेटी राधा को बचा लिया गया लेकिन 3 बच्चे अर्जुन, राजा और बेटी ज्योति को नहीं बचा पाए। घटना वाले दिन शाम को किसी तरह तीनों बच्चों के शवों को पानी से निकाला गया। इस दौरान 1 बच्चे की तस्वीर सामने आई है उसका नाम अर्जुन है। अर्जुन की उम्र 3 महीने बताई जा रही है।

flood in bihar,flood water,building collapse,muzzafarpur news,bihar flood,syria,news,news in hindi ,बाढ़, बिहार में बाढ़, सीरिया, मुज़फ्फरपुर न्यूज, बिहार बाढ़ की तस्वीरें

बता दें ऐसे ही एक झकझोर कर रख देने वाली तस्वीर वर्ष 2015 में तुर्की के समुद्री तट से सामने आई थी। सीरिया में चल रहे गृहयुद्ध के दौरान एलन कुर्दी नाम के 3 साल के इस बच्चे का शव तुर्की के समुद्री तट पर बहकर आया था। वहीं हाल ही में नॉर्थ अमेरिका की सीमा से लगी रियो ग्रांडे नदी के किनारे एक पिता और बेटी की लाश की तस्वीर सामने आई थी। तस्वीर में 2 साल की बच्ची का सिर उसके पिता की टीशर्ट के अंदर है। इससे जाहिर होता है कि जिंदगी के आखिरी पलों में पिता-पुत्री एक-दूसरे को गले लगाए हुए थे।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com