रक्षा बलों को छोड़कर किसी को नहीं लेना चाहिए हवाई हमले का श्रेय - शिवसेना
By: Priyanka Maheshwari Thu, 28 Feb 2019 10:11:39
बुधवार को शिवसेना (Shivsena) प्रमुख और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सहयोगी उद्धव ठाकरे ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि वायुसेना के अलावा किसी को भी पाकिस्तान में जैश-ए-मोहम्मद के प्रशिक्षण शिविरों पर हवाई हमलों का श्रेय नहीं लेना चाहिए। ठाकरे ने कहा, पाकिस्तान में आतंकियों के ठिकानों की तबाही से मेरा सीना गर्व से चौड़ा हो गया है। मैं इस अभियान को अंजाम देने वाले बहादुरों को सलाम करता हूं।
उन्होंने कहा, "किसी को भी (रक्षा बलों को छोड़कर) उनकी (वायुसेना के पायलटों) वीरता का श्रेय नहीं लेना चाहिए और किसी को भी इसमें कोई संदेह नहीं करना चाहिए।"
बता दें कि पाकिस्तान के बालाकोट में घुसकर भारतीय वायु सेना ने जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों को तबाह कर दिया था। वायु सेना के इस हमले में जैश-ए-मोहम्मद के तकरीबन 350 आतंकी मारे गए है। पिछले सप्ताह बीजेपी के साथ चुनाव पूर्व गठबंधन करने वाले ठाकरे ने यह भी कहा कि उन्होंने यह साफ कर दिया है कि शिवसेना आम जनता से जुड़े मुद्दों पर लड़ाई लड़ती रहेगी।