शिल्पा ने जयपुराइट्स को सिखाया योगा

By: Kratika Maheshwari Sat, 22 Apr 2017 2:43:53

शिल्पा ने जयपुराइट्स को  सिखाया योगा

शिल्पा ने जयपुराइट्स को सिखाया योगा जयपुर के सवाईमान सिंह (एसएमएस) स्टेडियम पर शनिवार को योगा शिविर का आयोजन किया गया। योगा शिविर में अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने जयपुरराइट्स को योगा के टिप्स सिखाए।

शिल्पा शेट्टी की ये योगा क्लास कुछ ही दिन के लिए थी। जिसमे से पहली क्लास में हिस्सा लेने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। इस योगा क्लास का रविवार को अंतिम दिन है और रविवार को भी आप शिल्पा शेट्टी से योगा के टिप्स और उसके लाभ सीख पाएंगे। लोगो में शिल्पा शेट्टी को देखने का जज़्बा ज्यादा दिखाई दिया। अलग-अलग योगा की क्रियाओं को लोगों ने काफी एंज्वाय किया।

yoga tips,raj kundra,shilpa shetty teaches yoga tips to jaiipurites,shilpa shetty kundra,jaipur stadium. swai mansingh stadium,yoga clsses

शिल्पा शेट्टी के पति राज कुन्द्रा भी उनकी क्लास में योगा सीखते हुए नजर आए। इस दौरान अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने कहा कि आज की भागमभाग भरी जिंदगी में थोड़ा समय लोग योगा के लिए निकाल लें तो उनका स्वास्थ्य और शरीर दोनों सही रहेगा. इस योगा को मैंने जितना महसूस किया है उससे स्वास्थ्य एकदम सही रहता है. उन्होंने कहा कि योगा क्लास की वीकेंड क्लास मैंने जयपुर से शुरू की है। इसकी वजह से मैं बहुत खुश हूं और जयपुर के साथ मेरा बहुत ही पुराना रिश्ता रहा है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com