स्वास्थ्यकर्मियों पर भी हैं कोरोना का कहर, दुनियाभर में हुई सात हजार मौत

By: Ankur Sun, 06 Sept 2020 5:48:38

स्वास्थ्यकर्मियों पर भी हैं कोरोना का कहर, दुनियाभर में हुई सात हजार मौत

बढ़ते कोरोना कहर के बारे में सभी जानते हैं कि यह लगातार नए रिकॉर्ड बना रहा हैं और संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा हैं। सभी कोरोना से बचने के हर संभव प्रयास कर रहे हैं। लेकिन इस दौरान स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा दी जाने वाली सेवा सराहनीय हैं। क्या आप जानते हैं कि दुनियाभर में कोरोना से हुई मौतों में सात हजार से अधिक स्वास्थ्यकर्मी भी हैं। एमनेस्टी इंटरनेशनल द्वारा जारी रिपोर्ट में मौत के आंकड़े का जिक्र करते हुए बताया गया है कि दुनियाभर में पीपीई किट के संकट और सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम न होने के कारण स्वास्थ्यकर्मियों का जीवन खतरे में है।

आंकड़ों के अनुसार मैक्सिको में सर्वाधिक 1320 स्वास्थ्यकर्मियों की मौत हुई है। कोरोना से बुरी तरह प्रभावित अमेरिका में 1077 स्वास्थ्यकर्मियों ने जान गंवाई है। ब्रिटेन में कोरोना 649 स्वास्थ्यकर्मियों का दुश्मन बना है। ब्राजील में 634 तो रूस में 631 स्वास्थ्यकर्मियों की मौत दर्ज की गई है।

भारत में 573 स्वास्थ्यकर्मियों ने गंवाई जान एमनेस्टी की रिपोर्ट के अनुसार कोरोना वायरस दक्षिण अफ्रीका में 240, इटली 188, पेरू 183 और इंडोनेशिया में 181 स्वास्थ्यकर्मियों की मौत हो गई। वहीं भारत में 573 मौतों का रिकॉर्ड है। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अनुसार देश में 196 डॉक्टरों की मौत कोरोना से हई जिनमें से 40 फीसदी डॉक्टर जनरल प्रैक्टिशनर हैं।

भारत संक्रमितों के मामले में पहुंचा विश्व में दूसरे स्थान पर

कोरोना संक्रमण के मामले में भारत दूसरा सबसे अधिक प्रभावित देश बन गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, शनिवार सुबह तक देश में कुल 40,23,179 मरीज थे। हालांकि एजेंसी के मुताबिक, राज्यों के आंकड़ों के आधार पर संक्रमितों की संख्या रात तक 41,00831 हो गई। जबकि ब्राजील में 40,93586 मरीज हैं। अमेरिका में सबसे ज्यादा 64,08594 लोग संक्रमित हैं।

ये भी पढ़े :

# पाकिस्तान : घर में घुसकर की गई महिला पत्रकार की गोली मारकर हत्या

# साधु की हत्या का मामला, एक मोबाइल को लेकर हुए विवाद में लाठियों से की पिटाई

# दोस्ती के लिबास में छिपे दरिंदे, शारीरिक संबंध का विडियो बना किया ब्लैकमेल, युवती ने जहर खाकर की आत्महत्या

# उत्तरप्रदेश : ट्रेन के आगे कटकर देवर-भाभी ने की आत्महत्या, प्रेम प्रसंग का मामला, सिर हुए धड़ से अलग

# उत्तरप्रदेश : लिफ्ट देने के बहाने दिल्ली की युवती से तीर्थनगरी में सामूहिक दुष्कर्म

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com