अमेरिका : बोस्टन में गैस पाइप लाइन में हुए दर्जनों धमाके, 10 लोग घायल, तीन शहरों को खाली कराया गया
By: Priyanka Maheshwari Fri, 14 Sept 2018 08:18:15
अमेरिकी शहर बोस्टन, धमाकों से दहल गया। स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि प्राकृतिक गैस पाइपलाइन टूटने से दर्जनो विस्फोट हुए जिसके बाद बड़ी तादाद में वहां से लोगों को निकाला जा रहा है। गुरुवार को हुए इन धमाकों में पुलिस ने कहा कम से कम 10 लोग घायल हुए है और सैकड़ों लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुचाया जा रहा है।
मैस्सचुसेट्स स्टेट पुलिस ने बताया कि करीब 70 धमाकों और ईस्ट कोस्ट टाउन्स ऑफ लारेंस, एंडोवर और नॉर्थ एंडोवर में गैस की गंध आ रही है। उन्होंने बताया क गैस लाइन पर प्रेशर को कम किया जा रहा है, हालांकि इसमें अभी कुछ समय लग जाएगा। इलाके में और ज्यादा धमाके न हों इसके लिए इलाके की बिजली काट दी गई और गैस सर्विस रोक दी गई। इसके साथ ही इलाकों को खाली करा लिया गया।
DEVELOPING: Emergency crews respond to suspected series of gas explosions across three communities north of Boston. https://t.co/SjmRLOpIhm pic.twitter.com/hf6GPksch0
— ABC News (@ABC) September 13, 2018
पुलिस ने बताया- “जहां से भी गैस की गंध आ रही है वहां के आसपास के लोगों को हटाया जा रहा है। इस घटना के कारण के बारे में इतनी जल्दी कुछ भी कहना कयासबाजी होगी। जब स्थिति सामान्य होगी तब संयुक्त जांच की जाएगी।”
JUST IN: At least 6 people treated for fire-related injuries after series of suspected gas explosions in Massachusetts.
— ABC News (@ABC) September 14, 2018
Evacuations are taking place in multiple neighborhoods north of Boston where residents have smelled gas, according to state police. https://t.co/JM4SVrVSvA pic.twitter.com/cBJgW0XJOE
एंडोवर में एक फायर ब्रिगेड कर्मचारी समेत 3 लोग घायल हुए। वहीं लॉरेंस के जनरल हॉस्पिटल के प्रवक्ता जिल मैकडॉनल्ड्स हेलसी ने बताया छः लोगों का इलाज कर चल रहा है। बोस्टन के स्थानीय न्यूज चैनल की रिपोर्ट के अनुसार लॉरेंस के हॉस्पिटल में भर्ती कराए गए छः में से दो लोगों की हालत गंभीर है। घटना की जांच कर रहे लोगों को संदेह है कि 'अधिक दबाव' के चलते विस्फोट हुए और आग लगी।
UPDATE: Lawrence General Hospital in Massachusetts is treating 10 patients after series of gas explosions, fires. One patient transferred to another hospital.
— ABC News (@ABC) September 14, 2018
“Cases range from smoke inhalation to traumatic blast injuries,” the hospital said on Facebook. https://t.co/JdvT4hqFbC pic.twitter.com/JMHklrUNgF
स्थानीय निवासी विलियम्स ने कहा वह काम कर के लौट रहीं थीं तभी देखा कि उनके घर के करीब पुलिस की गाड़ियां खड़ी थीं और पास की तीन बिल्डिंग्स में आग लग गई। विलियम्स ने कहा, यह बहुत ही डरावना था। मेरे मन में पहला विचार यह आया कि यह गैस का विस्फोट है। राज्य की पुलिस ने उन घरों को खाली करने का निर्देश दिया है जहां कोलंबिया गैस कंपनी की गैस सप्लाई होती है। लॉरेंस के मेयर डेन रिवेरा ने कहा कि दक्षिणी इलाके में रहने वाले लोगों से बिजली कटने की वजह से घर खाली करने को कहा गया है।