सुरक्षा एजेंसियों ने जारी किया अलर्ट, जैश के निशाने पर पूरी दिल्ली
By: Priyanka Maheshwari Fri, 01 Mar 2019 1:42:24
अलर्ट जारी करते हुए भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने बताया है कि आतंकी संगठन भारत में बड़ा हमला करने के फिराक में हैं। इस अलर्ट में साफ तौर पर कहा गया है की पाकिस्तान टेरर ग्रुप अब जम्मू-कश्मीर के अलावा देश के महत्वपूर्ण स्थानों पर हमला कर सकते हैं। इस बात का खुलासा जैश ए मोहम्मद और बाकी पकड़े गए आतंकियों से पूछताछ के द्वारा सामने आई है। इस खुलासे के बाद सभी राज्य पुलिस को निर्देश दिए गए हैं की पुराने आतंकी केसों में संलिप्त जैश, लश्कर, इंडियन मुजाहिद्दीन और इस तरह के आतंकी संगठन जैसे सिमी के पकड़े गए आतंकीयों पर भी निगरानी रखी जाए।
दिल्ली के 29 महत्वपूर्ण स्थल निशाने पर
अलर्ट में बताया गया है कि दिल्ली के 29 महत्वपूर्ण स्थलों को आतंकी निशाना बना सकते हैं। इसमें इंडिया गेट, सेना भवन, राष्ट्रपति भवन, संसद भवन, सुप्रीम कोर्ट, सरोजनी नगर बाजार, चांदनी चौक, पालिका बाजार, लोटल टेम्पल, लाल किला, दिल्ली एयरपोर्ट का पार्किंग एरिया, दिल्ली रेलवे स्टेशन, दिल्ली विश्वविद्यालय, एम्स, मॉल, सिनेमा हॉल, डिफेंस कॉलेज, अक्षरधाम मंदिर, यहां तक की दिल्ली मेट्रो, भी आतंकी संगठनों के निशाने पर है। साथ में अलर्ट में यह भी बताया गया है कि देश के नामी और बड़े नेता, रेलवे लाइन, तेल के डिपो, राइट विग से जुड़े लोग आतंकियों के निशाने पर हैं। इसी के साथ बताया गया है ही आर्मी और पुलिस के वो रिटायर्ड अफसर, जिन्होंने आतंकवाद या फिर खालिस्तान मूवमेंट के दौरान आतंकियों की धर पकड़ की थी, वो भी आतंकियों के निशाने पर हैं।