पोस्ट ऑफिस अकाउंट होगा डिजिटल, मई से ऑनलाइन ट्रांसफर कर सकेंगे पैसे
By: Priyanka Maheshwari Mon, 09 Apr 2018 1:04:49
देश भर के तमाम पोस्ट ऑफिस में सेविंग अकाउंट होल्डर ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर कर सकेंगे। इसकी सुविधा लोगों को मई से मिलेगी। सरकार ने पोस्ट ऑफिस अकाउंट्स को इंडियन पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) से लिंक करने की अनुमति दे दी है। मई से पोस्ट ऑफिस के खाताधारकों को भी डिजिटल बैंकिंग सर्विसेज लेने का मौका मिल जाएगा। वित्त मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया, 'फाइनैंस मिनिस्ट्री ने पोस्ट ऑफिस के बैंक खातों को IPPB से लिंक करने की अनुमति दे दी है। यानी अब पोस्ट ऑफिस के खाताधारक भी ऑनलाइन अपने अकाउंट से दूसरे अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करा पाएंगे।' पोस्ट ऑफिस में लगभग 34 करोड़ बचत खाताधारक हैं, जिन्हें डिजिटल बैंकिंग का लाभ मिलेगा। सरकार के इस कदम से देश का सबसे बड़ा बैंकिंग नेटवर्क भी बनेगा क्योंकि भारतीय डाक 1.55 लाख पोस्ट ऑफिस की ब्रांचों को IPPB से लिंक करने की योजना भी बना रहा है। भारतीय डाक ने अहम बैंकिंग सर्विसेज की शुरुआत तो कर दी है लेकिन अभी पैसा ट्रांसफर केवल पोस्ट ऑफिस सेविंग्स बैंक अकाउंट्स में ही हो सकता है।
वित्त मंत्रालय ने दी मंजूरी
एक आधिकारिक सूत्र ने बताया कि केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने डाकघरों के बचत बैंक खातों को आईपीपीबी खातों से जोड़ने की अनुमति दे दी है। इससे डाकघर के खाताधारक अपने खाते से किसी भी बैंक के खाते में पैसे भेजने में सक्षम होंगे। डाकघरों के 34 करोड़ बचत खातों में 17 करोड़ डाकघर बचत खाते हैं, जबकि बाकी मासिक आय योजना, रेकरिंग डिपॉजिट इत्यादि से संबंधित है।