दशकों पुराने सऊदी अरब और पाकिस्तान के संबंधों में आई खटास, सेना प्रमुख बाजवा को मिली हालात सुधारने की कमान

By: Ankur Thu, 13 Aug 2020 12:47:29

दशकों पुराने सऊदी अरब और पाकिस्तान के संबंधों में आई खटास, सेना प्रमुख बाजवा को मिली हालात सुधारने की कमान

पकिस्तान और सऊदी अरब दोनों देशों के संबंध कई दशकों से अच्छे हैं लेकिन अब इन संबंधों में खटास दिखाई देने लगी हैं। इसका पता इस बात से चलता हैं कि सऊदी ने पाकिस्तान को कर्ज और तेल ना देने की बात कही हैं और साथ ही पाकिस्तान को 7482 करोड़ रुपये कर्ज लौटाने को भी कहा। इन संबंधों के बिगड़ने का मुख्य कारण पाकिस्तानी विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी के बयान को माना जा रहा हैं। ऐसे में अब पाकिस्तान सरकार द्वारा अपने सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा को हालात सुधारने की कमान सौंपी गई हैं।

गौरतलब है कि पाकिस्तान कश्मीर को लेकर इस्लामिक सहयोग संगठन (ओआईसी) की बैठक बुलाने पर जोर दे रहा है, लेकिन सऊदी अरब इसके लिए तैयार नहीं है। 22 मई को कश्मीर में ओआईसी के सदस्यों से समर्थन जुटाने में पाकिस्तान विफल रहा था। इसके बाद प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा था कि इसका कारण यह है कि हमारे पास कोई एकजुटता नहीं है बल्कि सिर्फ विभाजन है।

महमूद कुरैशी का बयान बना रिश्तों में खटास की वजह

कश्मीर पर पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी के एक विवादित बयान के बाद ही दोनों देशों के संबंधों में खटास आनी शुरू हो गई थी। कुरैशी ने कश्मीर मुद्दे पर भारत के खिलाफ रुख नहीं अपनाने के लिए सऊदी के नेतृत्व वाले ओआईसी को सख्त चेतावनी दी थी कि यदि संगठन इस मामले में आगे नहीं आया तो मैं प्रधानमंत्री इमरान खान से उन इस्लामिक देशों की बैठक बुलाने के लिए मजबूर हो जाऊंगा जो कश्मीर के मुद्दे पर हमारे साथ खड़े होने के लिए तैयार हैं। कुरैशी ने कहा था कि जैसे पाकिस्तान ने सऊदी के अनुरोध के बाद स्वयं को कुआलालंपुर शिखर सम्मेलन से अलग किया, वैसे ही अब रियाद को इस मुद्दे पर नेतृत्व दिखाना चाहिए।

ये भी पढ़े :

# टैक्स सिस्टम में सुधार, PM मोदी ने की ‘पारदर्शी कराधान-ईमानदार का सम्मान’ प्लेटफॉर्म की शुरुआत, इससे जुड़ी अहम बातें

# मथुरा / राम जन्मभूमि ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास की तबीयत बिगड़ी, सांस लेने में दिक्कत, पाए गए कोरोना पॉजिटिव

# राजस्थान : एक बार फिर हुआ इंसानियत का खून, दुष्कर्म के चलते 5 साल की बच्ची अस्पताल में भर्ती

# उत्तर प्रदेश : दोस्ती हुई शर्मसार, दोस्त की गर्भवती पत्नी से घर में घुसकर किया दुष्कर्म का प्रयास

# राजस्थान / विधानसभा-सत्र कल से, आज कांग्रेस विधायक दल की बैठक, आमने-सामने होंगे अशोक गहलोत और सचिन पायलट

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com