बड़ी खबर - रेलवे ने लगवाया महिला कर्मचारियों के लिए सेनेटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन

By: Kratika Thu, 25 Jan 2018 12:04:22

 बड़ी खबर - रेलवे ने लगवाया महिला कर्मचारियों के लिए सेनेटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन

भारतीय रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए दिन पर दिन कई कदम उठा रही है। वेस्टर्न रेलवे ने अपने महिला कर्मचारियों से लिए नई पहल शुरू की है। वेस्टर्न रेलवे ने महिला कर्मचारियों के लिए सेनेटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन इंस्टॉल करवाई है। वेस्टर्न रेलवे ने चर्चगेट के साथ-साथ छह डिवीजनों में लगवाया है।

sanitary napkins,sanitary pads,pad man,railway employees,vending machines  of pads ,सेनेटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन

सेनेटरी नैपकिन वेंड्रिंग मशीन:

इन सेनेटरी नैपकिन वेंड्रिंग मशीन से महिला कर्मचारी ऑटोमेटिक तरीके से सेनेटरी पैड ले सकती है। कल वेस्टर्न रेलवे वूमेन वेलफेयर ऑरर्गेनाइजेशन की अध्यक्ष अर्चना गुप्ता ने इस सेनेटरी नैपकिन डिस्पेंसर का उद्घाटन किया। इस सैनेटरी डिस्पेंसर का लाभ चर्चगेट हेडक्वाटर के साथ-साथ वेस्टर रेलवे के 6 डिवीजनों में काम करने वाली महिला कर्मचारियों को मिलेगा।

कैसे मिलेगा ये सेनेटरी नैपकिन:


चर्चगेट के अलावा ये सेनेटरी नैपकिन डिस्पेंसर मशीन वडोदरा, अहमदाबाद, रतलाम, राजकोट और भावनगर डिविजनों में लगाया गया है। इस सेनेटरी नैपकिन डिस्पेंसर मशीन से पैड लेने के लिए महिला कर्मचारियों को 5 रुपए डालकर लाल बटन दबाना होगा, जिसके बाद बिप की आवाज के साथ सेनेटरी पैड बाहर आ जाएगा।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com