दीवाली पर स्मार्टफोन खरीदने का बन रहा है मूड, तो सैमसंग का ये फोन है कमाल का, कीमत भी बजट में

By: Pinki Wed, 14 Oct 2020 1:49:41

दीवाली पर स्मार्टफोन खरीदने का बन रहा है मूड, तो सैमसंग का ये फोन है कमाल का, कीमत भी बजट में

सैमसंग (Samsung) ने स्पेशल एडिशन स्मार्टफोन Galaxy M31 Prime लॉन्च कर दिया है। कंपनी का कहना है कि इस स्मार्टफोन को ऐमजॉन के साथ मिलकर तैयार किया गया है। इसके साथ 3 महीने की प्राइम मेंबरशिप मुफ्त दी जा रही है। इसकी बिक्री ऐमजॉन पर 17 अक्टूबर को होगी, हालांकि प्राइम यूजर्स 16 अक्टूबर से इसे खरीद सकते हैं।

स्मार्टफोन की कीमत

Galaxy M31 Prime एडिशन एक ही वेरियंट में आता है, जिसकी कीमत 16,499 रुपये रखी गई है। प्राइम मेंबर्स को 1000 रुपये का Apay कैशबैक दिया जाएगा। इसके अलावा सेल के दौरान HDFC क्रेडिट और डेबिट कार्ड धारकों को 10% का अतिरिक्त कैशबैक भी दिया जाएगा। स्मार्टफोन तीन कलर ऑप्शन में आता है जो ओशन ब्लू, स्पेस ब्लैक और आइसबर्ग ब्लू हैं।

Galaxy M31 Prime के स्पेसिफिकेशंस

स्मार्टफोन में 6.4 इंच का इनफिनिटी यू sAMOLED डिस्प्ले दिया गया है। फोन में 6 जीबी की रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ सैमसंग Exynos 9611 प्रोसेसर मिलता है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन ऐंड्रॉयड 10 पर काम करता है।

फटॉग्रफी के लिए इसमें क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। रियर कैमरा में 64MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल कैमरा, 5MP का मैक्रो लेंस और 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। सेल्फी और विडियो कॉलिंग के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है, जो 4K विडियो रिकॉर्डिंग और स्लो-मो सपॉर्ट करता है। इसमें 6000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो 15वॉट फास्ट चार्जर के साथ आती है।

Samsung Galaxy M31 Prime में 6.4 inches (16.26 cm) और 1080 x 2340 Pixels डिस्प्ले है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। इसमें 4.0 का रैम और 64 GB इनबिल्ट स्टोरेज है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए Yes तक बढ़ा सकते हैं।

Samsung का यह हैंडसेट Android v10 (Q) ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है और हैंडसेट को पावर देने के लिए 6000 mAh बैटरी दी गई है। फोन में Octa core (2.3 GHz, Quad core, Cortex A73 + 1.7 GHz, Quad core, Cortex A53) प्रोसेसर है और अड्रेनो जीपीयू दिया गया है।

कैमरे की बात करें तो में अपर्चर के साथ 64.0 मेगापिक्सल प्राइमरी और 64 MP + 8 MP + 5 MP + 5 MP मेगापिक्सल सेकंडरी सेंसर वाला कैमरा सेटअप है।

इस डिवाइस में Light sensor, Proximity sensor, Accelerometer, Compass, Gyroscope सेंसर भी दिए गए हैं। कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करें तो फोन 4G (supports Indian bands), 3G, 2G को सपोर्ट करता है। इसके अलावा जीपीएस, ब्लूटूथ, वाई-फाई और ओटीजी जैसे फीचर्स भी हैं।

ये भी पढ़े :

# iPhone 12 सीरीज़ की भारत में कब शुरू होगी बिक्री और क्या होगी कीमत यहाँ जानें

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com