अस्पताल से डिस्चार्ज हुए संबित पात्रा, कोरोना लक्षण मिलने के बाद हुए थे एडमिट

By: Pinki Tue, 09 June 2020 1:08:54

 अस्पताल से डिस्चार्ज हुए संबित पात्रा, कोरोना लक्षण मिलने के बाद हुए थे एडमिट

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा (Sambit Patra) को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। इसकी जानकारी देते हुए संबित पात्रा ने ट्वीट किया है और कहा है कि आप सभी के आशीर्वाद और प्रार्थना के बल से मैं स्वास्थ्य लाभ कर अपने घर लौटा हूं।

संपूर्ण रूप से ठीक होने में और थोड़ा वक्त लगेगा। आपके आशीर्वाद के लिए मेरा दंडवत् प्रणाम। बता दें कि संबित पात्रा में कोरोना के लक्षण मिलने के बाद उनको गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। गौरतलब है कि 28 मई को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा में कोरोना के लक्षण दिखाई दिए थे। इसके बाद उन्हें जांच के लिए गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मेदांता अस्पताल में अपना इलाज पूरा कराने के बाद अब ​संबित पात्रा अपने घर आ रहे हैं। उन्होंने बताया है कि उन्हें पूरी तरह से ठीक होने में अभी थोड़ा समय लगेगा।

दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता होने के साथ ही साथ पात्रा सर्जन भी हैं। वह हिंदू राव अस्पताल में बतौर मेडिकल ऑफिसर भी काम कर चुके हैं। पात्रा ओएनजीसी के बोर्ड में नॉन ऑफिशियल डायरेक्टर्स में से एक हैं। मूलतः ओडिशा के रहने वाले पात्रा ने 2019 में हुए लोकसभा चुनावों में पुरी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा था। हालांकि वह बीजू जनता दल के उम्मीदवार पिनाकी मिश्र से 11,700 वोटों से हार गए थे।

अरविंद केजरीवाल का हुआ कोरोना टेस्ट, शाम तक आ सकती है रिपोर्ट

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के अंदर कोरोना जैसे लक्षण पाए गए हैं, जिसके बाद आज उनका कोरोना टेस्ट हुआ। अरविंद केजरीवाल को गले में खराश और बुखार की शिकायत है। उन्‍होंने रविवार दोपहर से खुद को आइसोलेट किया है। उनकी रिपोर्ट आज शाम तक आ सकती है। बता दें कि मुख्यमंत्री केजरीवाल को डायबिटीज भी है इसलिए खास पर तौर एहतियात बरती जा रही है। खतरा इसलिए भी ज्यादा है क्योंकि, दिल्ली सचिवालय में भी अब तक कोरोना के मामले सामने आ चुके है, डीडीएमए, स्वास्थ्य विभाग और जनरल एडमिनिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट के अधिकारियों को कोरोना हो चुका है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com