कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में आसाराम बापू के साथ बैरक नंबर 2 में रहेंगे सलमान खान
By: Priyanka Maheshwari Thu, 05 Apr 2018 6:14:48
काले हिरण के शिकार मामले में सलमान खान को पांच साल की सजा सुनाई गई। 1998 के इस मामले में दोषी सलमान खान को जोधपुर सेंट्रल जेल में रहना होगा। 52 वर्षीय सलमान खान ने 2006 में इसी जेल में पांच रातें गुजारी थीं। सलमान खान के वकील के तरफ से सेंशन्स कोर्ट में जमानत अर्जी दी गई है जिस पर शुक्रवार को सुनवाई होगी। उधर, इस मामले में अन्य आरोपी सैफ अली, तब्बू, सोनाली और नीलम को संदेह के लाभ पर बरी कर दिया गया है। पेशी के लिए ये सभी बुधवार को यहां पहुंच गए थे। पुलिस ने बताया था कि सलमान खान को कोर्ट से सीधे जेल ले जाया गया और सारे बंदोबस्त कर लिए गए हैं। एक पुलिस अधिकार ने बताया, “सलमान खान बैरक न.-2 में रहेंगे, यह वही बैरक है जिसमें आसाराम बापू को रखा गया है।” बैरक नं.-2 में जबरदस्त सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम किया गया है क्योंकि इसी बैरक में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई भी बंद है जिसने कथित तौर पर सलमान खान को धमकी दी थी। आसाराम बापू पर 2013 में अपने आश्रम में स्कूल की छात्रा से रेप करने का आरोप है और वे पांच साल से इस जेल में हैं।
मामला सितंबर-अक्टूबर 1998 का है। तब ये सभी फिल्म 'हम साथ-साथ हैं' की शूटिंग के सिलसिले में राजस्थान में थे। सलमान खान और उनके साथियों पर 2 चिंकारा और 3 काले हिरणों (ब्लैक बक) के शिकार का आरोप लगा था। बिश्नोई समाज पिछले 20 साल से इस केस को लड़ रहा है। सलमान पर आर्म्स एक्ट के तहत भी केस दर्ज हुआ था।