यूपी ATS ने भर्ती के लिए आए जैश-ए-मोहम्मद के 2 संदिग्ध आतंकियों को किया गिरफ्तार

By: Priyanka Maheshwari Fri, 22 Feb 2019 1:54:15

यूपी ATS ने भर्ती के लिए आए जैश-ए-मोहम्मद के 2 संदिग्ध आतंकियों को किया गिरफ्तार

पुलवामा आतंकी हमले को अंजाम देने वाले आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकियों को आज उत्तर प्रदेश एटीएस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए आतंकी का नाम शाहनवाज अहमद तेली है। शाहनवाज कुलगाम का रहने वाला है। गिरफ्तार किए गए दूसरे आतंकी का नाम आकिब अहमद मलिक है जो पुलवामा का रहने वाला है। इन दोनों की गिरफ्तारी देवबंद के हॉस्टल से हुई है और ये दोनों यहां छात्र बनकर रह रहे थे।

यूपी पुलिस के डीजीपी ओपी सिंह ने मीडिया को बताया, 'रात में यूपी एटीएस को संदिग्ध आतंकियों की जानकारी मिली थी। कुछ कश्मीरी देवबंद में बगैर एडमिशन के रह रहे हैं। रात में यूपी एटीएस के आईजी ने देवबंद में ऑपरेशन चलाया। शाहनवाज जैश से जुड़ा हुआ है, वह एक्टिव मेंबर है और नई भर्ती के लिए यहां आया था। इन दोनों के पास से 32 बोर का पिस्टल मिला है, 30 जिंदा कारतूस मिले है। पुलिस को इनके पास से कई जिहादी बातचीत के दस्तावेज भी मिले है। इन दोनों में से शाहनवाज आतंकी ग्रेनेड लॉन्च करने में एक्सपर्ट माना जाता है। दोनों को रिमांड पर लेकर विस्तृत पूछताछ की जाएगी। पूछताछ में हम जानना चाहेंगे कि इनका लक्ष्य का था, कौन इन्हें फंडिंग कर रहा था।'

jaish-e-mohammed terrorist,jem terrorist nabbed in deoband,jem terrorist in uttar pradesh,uttar pradesh anti terrorist squad,ats arrests jem terrorist ,यूपी एटीएस, देवबंद, जैश आतंकवादी

इससे पहले यूपी एटीएस ने एक दुकानदार सहित लगभग 10 से 12 छात्रों को हिरासत में लिया था। जिनमें 2 कश्मीर के छात्र, 5 ओडिशा और अन्य अलग-अलग जगह थे। यह छापेमारी देर रात करीब 2 बजे की गई थी।

बता दें कि एटीएस की टीम पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कई जगहों पर छापेमारी कर रही है। एटीएस को मिली जानकारी के मुताबिक पश्चिमी यूपी के कई जिलों में आतंकी साजिश रची जा रही थी।

बता दें कि पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद खुफिया एजेंसियों की ओर से आतंकी हमले की संभावना जताई गई थी। हाल ही में कानपुर ट्रेन धमाका भी हुआ। साथ ही महाराष्‍ट्र के रायगढ़ में भी बस में आईईडी बम मिलने से हड़कंप मच गया। हालांकि आशंकाओं को लेकर सक्रिय हुई एजेंसियां संदिग्‍धों पर कड़ी नजर रख रही हैं। वहीं पुलिस भी सतर्कता बरत रही है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com