नहीं चुकाया 5000 करोड़ का कर्ज, रीड ऐंड टेलर और एस कुमार्स होगी दिवालिया, अर्जी दी
By: Priyanka Maheshwari Fri, 09 Mar 2018 7:24:26
मशहूर फैशन ब्रांड रीड एंड टेलर बनाने वाली कंपनी एस कुमार्स (S Kumars) दिवालिया होने की कगार पर है। इकोनॉमिक टाइम्स की खबर के मुताबिक रीड एंड टेलर और एस कुमार्स ने दिवालिया होने की अर्जी दी है। इन कंपनियों ने पहले ही 5 हजार करोड़ का लोन डिफॉल्ट कर दिया है। एस कुमार्स के प्रोमोटर नितिन कासलीवाल को पहले ही कई बैंक विलफुल डिफॉल्टर (जानबूझकर कर्ज न चुकाने वाले) घोषित कर चुके हैं। आईडीबीआई बैंक ने एस कुमार्स नेशनवाइड के खिलाफ दिवालिया की प्रक्रिया चालू की है। एडलवाइज एसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी ने भी रीड एंड टेलर (Reid and Taylor) को दिवालिया कोर्ट में खींचा है। इस कंपनी का कभी मशहूर अभिनेता अमिताभ बच्चन विज्ञापन करते थे।
एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक दोनों कंपनियों के लिए कर्जदेने वाले डेट रिस्ट्रक्चरिंग पैकेज पर विचार कर रहे है। नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) को कर्जदारों ने अभय मनुधाने को रिजोल्यूशन प्रोफेशनल नियुक्त करने का सुझाव दिया है। ये ही दोनों कंपनी के दिवालिया से जुड़ी प्रक्रिया को देखेंगे।
हाल ही में टेलीकॉम कंपनी एयरसेल ने भी दिवालिया होने की अर्जी दी थी। कंपनी की अर्जी को स्वीकार कर लिया गया है। इस तरह पिछले 2 महीने में 2 बड़ी कंपनियों की तरफ से दिवालिया होने की खबरें आ गई हैं।