'सबसे जहरीले सांप' ने दिया 33 बच्चों को जन्म, तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल

By: Pinki Tue, 11 Aug 2020 09:37:45


'सबसे जहरीले सांप' ने दिया 33 बच्चों को जन्म, तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल

कोयम्बटूर के चिड़ियाघर में सबसे जहरीले माने जाने वाले सांप रसेल्स वाइपर ने 33 बच्चों को जन्म दिया। रसेल्स वाइपर दूसरे सापों से बेहद अलग होता है। इसकी खासियत यह है कि वो एक बार में 40 से 60 बच्चों को जन्म दे सकता है। चिड़ियाघर के निदेशक सेंथिल नाथन ने एएनआई को बताया, 'हाल ही में हमारे चिड़ियाघर में, रसेल्स वाइपर सांप में से एक ने 33 सांपों को जन्म दिया।' सेंथिल नाथन का कहना है कि इन्हें संभालना मुश्किल है इसलिए सभी सांपों को वन अधिकारियों को सौंप दिया जाएगा। शिकारियों के करण वे सभी जंगल में जिंदा नहीं रहे पाएंगे।

russells viper,viral photo,coimbatore,snake gives birth,snake gives birth to 33 snakelets,coimbatore,voc park zoo ,कोयम्बटूर,चिड़ियाघर ,रसेल्स वाइपर

सेंथिल नाथन का कहना है कि कुछ साल पहले, एक और सांप ने 60 बच्चों को जन्म दिया था। इससे पहले जून में, रसेल्स वाइपर को एक निजी सांप पकड़ने वाले ने कोयंबटूर के बाहरी इलाके में एक घर से रेस्क्यू किया था। वन विभाग की टीम जहरीले सांप रसेल्स वाइपर के बच्चों की अच्छी तरह से देखभाल कर रही है। चिड़ियाघर के निदेशक सेंथिल नाथन का कहना है कि सभी बच्चे स्वस्थ हैं।' रसेल्स वाइपर का एक साथ इतने बच्चों को जन्म देना एक शुभ संकेत है।

russells viper,viral photo,coimbatore,snake gives birth,snake gives birth to 33 snakelets,coimbatore,voc park zoo ,कोयम्बटूर,चिड़ियाघर ,रसेल्स वाइपर

रसेल्स वाइपर भारत में पाए जाने वाले सबसे विषैले सांपों की प्रजातियों में से एक है और सांप के काटने की सबसे अधिक घटनाओं के लिए जिम्मेदार प्रजातियों में से एक भी है।

ये भी पढ़े :

# राजस्थान / गाय की पीठ पर घोंपी कुल्हाड़ी, खून से लथपथ कराहती पहुंची गांव

# जोधपुर / तीन बहनों ने मिलकर बनाई थी पूरे परिवार के साथ खुदकुशी की प्लानिंग, सुसाइड नोट में लिखी ये बात

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com