CSK vs RCB : धोनी ब्रिगेड को जीत की अहम दरकार, चेन्नई के खिलाफ बेंगलुरु का रिकॉर्ड अच्छा नहीं

By: Ankur Sat, 10 Oct 2020 10:41:22

CSK vs RCB : धोनी ब्रिगेड को जीत की अहम दरकार, चेन्नई के खिलाफ बेंगलुरु का रिकॉर्ड अच्छा नहीं

आज डबल हेडर का दूसरा मुकाबला दुबई में महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच भारतीय समयानुसार शाम 7 बजकर 30 मिनट पर होगा। चेन्नई की हालत अंकतालिका में बहुत बुरी हैं जिसमें वे 6 में से 4 मैच हारे हैं। ऐसे में यहां से हर मैच उसके लिए अहम हो गया है। पॉइंट्स टेबल में आरसीबी 5वें और सीएसके छठवें नंबर पर है। बेंगलुरु का प्रदर्शन अब तक ठीक रहा है, लेकिन चेन्नई के खिलाफ उसका रिकॉर्ड अच्छा नहीं है।

चेन्नई-बेंगलुरु के सबसे महंगे खिलाड़ी

सीएसके में कप्तान धोनी सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। टीम उन्हें एक सीजन के 15 करोड़ रुपए देगी। उनके बाद टीम में केदार जाधव का नाम है, जिन्हें इस सीजन में 7.80 करोड़ रुपए मिलेंगे। वहीं, आरसीबी में कप्तान कोहली सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। टीम उन्हें एक सीजन के 17 करोड़ रुपए देगी। उनके बाद टीम में एबी डिविलियर्स का नाम है, जिन्हें इस सीजन में 11 करोड़ रुपए मिलेंगे।

पिच और मौसम रिपोर्ट

दुबई में मैच के दौरान आसमान साफ रहेगा। दुबई में तापमान 24 से 39 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। पिच से बल्लेबाजों को मदद मिल सकती है। यहां स्लो विकेट होने के कारण स्पिनर्स को भी काफी मदद मिलेगी। दुबई में टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेगी। दुबई में इस आईपीएल से पहले यहां हुए पिछले 61 टी-20 में पहले बल्लेबाजी वाली टीम की जीत का सक्सेस रेट 55.74% रहा है।

दुबई में रिकॉर्ड

इस मैदान पर हुए कुल टी-20 : 61
पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती : 34
पहले गेंदबाजी करने वाली टीम जीती : 26
पहली पारी में टीम का औसत स्कोर : 144
दूसरी पारी में टीम का औसत स्कोर : 122

चेन्नई ने 3 बार खिताब जीता, बेंगलुरु का खाता अभी नहीं खुला

महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई ने लगातार दो बार 2010 और 2011 में खिताब जीता था। पिछली बार यह टीम 2018 में चैम्पियन बनी थी। वहीं चेन्नई पांच बार( 2008, 2012, 2013, 2015 और 2019) आईपीएल की रनरअप भी रही। वहीं, आरसीबी ने 2009 में अनिल कुंबले और 2011 में डेनियल विटोरी की कप्तानी में फाइनल खेला था। 2016 में विराट की कप्तानी में भी टीम फाइनल में पहुंची।

आईपीएल में चेन्नई का सक्सेस रेट सबसे ज्यादा

आईपीएल में चेन्नई का सक्सेस रेट सबसे जयादा 60.29% है। सीएसके ने अब तक कुल 171 मैच खेले हैं। 102 मैच जीते हैं और 68 मैच हारे हैं। एक मैच बेनतीजा रहा। वहीं, बेंगलुरु का सक्सेस रेट 47.52% है। आरसीबी ने अब तक कुल 186 मैच खेले हैं। 87 मैच जीते हैं और 95 हारे हैं। 4 मैच बेनतीजा रहा।

ये भी पढ़े :

# KXIP Vs KKR : अंकतालिका में अपनी हालत सुधारने उतरेगी पंजाब, यह हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग XI

# KXIP vs KKR : अंकतालिका में सबसे नीचे वाली पंजाब टीम आज भिड़ेगी आत्मविश्वास से ओतप्रोत कोलकाता नाइटराइडर्स से

# IPL 2020 / धोनी की बेटी जीवा को रेप की धमकी, नगमा ने PM मोदी से पूछा- यह देश में क्या हो रहा है?

# DC vs RR : मैच के दौरान आए कई टर्निंग पॉइंट्स, दिल्ली ने पासा पलट पाई जीत

# IPL 2020 : इरफान पठान ने लगाई ट्रोल्स को लताड़, खेल में धोनी के खराब प्रदर्शन पर 5 साल की बेटी जीवा को मिल रही रेप की धमकी

# IPL 2020 : हार पर बोले रॉयल्स के कप्तान स्टीव स्मिथ, दबाव में रणनीति के मुताबिक नहीं खेल पा रहे

# IPL 2020 : वीरेंद्र सहवाग ने कसा चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाडियों पर तंज, कहा कुछ बल्लेबाज इसे सरकारी नौकरी समझते हैं

# RR Vs DC : दिल्ली के इन 5 सूरमाओं के आगे नहीं टिक पाए राजस्थान के बल्लेबाज और गेंदबाज

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com