IPL 2020 : रिकी पॉन्टिंग की बात ने बढ़ाई मुंबई की चिंता, कहा हमारा सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट आना बाकी है

By: Ankur Tue, 10 Nov 2020 4:28:52

IPL 2020 : रिकी पॉन्टिंग की बात ने बढ़ाई मुंबई की चिंता, कहा हमारा सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट आना बाकी है

आज दिल्ली और मुंबई के बीच आईपीएल के इस सीजन का फाइनल मुकाबला खेला जाना हैं। दोनों ही टीम आज अपना सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाएगी और खिताब जीतना चाहेगी। दिल्ली पहली बार फाइनल खेलने जा रही हैं जो कि चार बार खिताब जीत चुकी टीम से भिड़ेगी। दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कोच रिकी पॉन्टिंग ने मुंबई इंडियंस को चेतावनी दी कि मंगलवार को होने वाले फाइनल में उनकी टीम को हल्के में नहीं लें क्योंकि उसका सर्वश्रेष्ठ आना अभी बाकी है।

चार बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ फाइनल में मनोवैज्ञानिक बढ़त होगी जो पहली बार फाइनल खेलेगी। इसके अलावा मुंबई की टीम ने सत्र के दौरान पिछली तीन भिड़ंत में जीत हासिल की है। पॉन्टिंग ने सोमवार को कहा, ‘अब पीछे के प्रदर्शन को देखते हुए हम खुश हैं, यह अच्छा सत्र रहा लेकिन हम यहां आईपीएल जीतने के लिए हैं और हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे।’

उन्होंने कहा, ‘हमने अच्छी शुरुआत की लेकिन हम अंत की ओर थोड़े असफल रहे। पर खिलाड़ियों ने तीन में से दो बहुत अच्छे मैच खेले और उम्मीद है कि हम फाइनल में अपना सर्वश्रेष्ठ खेल दिखा सकते हैं।’ पॉन्टिंग ने कहा, ‘यह मायने नहीं रखता कि हमने मैच गंवा दिए। प्रत्येक टीम ने कुछ मैच जीते, कुछ गंवाए लेकिन हमारी सारी हार ग्रुप में मिली और लय को बदलना काफी मुश्किल था लेकिन खिलाड़ियों ने कर दिखाया और हम अब फाइनल में हैं और मुझे लगता है कि हमारा सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट आना बाकी है।’

ये भी पढ़े :

# ट्रेलब्लेजर्स ने अपने नाम किया खिताब, सुपरनोवाज के हेट्रिक की चाहत टूटी

# IPL 2020 : इन 5 खिलाडियों के खेल को देखकर पुरानी फ्रैंचाइजियों को हो रहा होगा दुख

# IPL 2020 : अगले सीजन में इन 5 खिलाडियों पर लगेगा बड़ा दांव, सभी फ्रेंचाइजियां लगाएगी बड़ी बोली

# IPL 2020 : फाइनल मैच से पहले जानें ऑरेंज और पर्पल कैप के दावेदार खिलाडी

# IPL 2020 : मुंबई की राह भी नहीं होगी आसान, दिल्ली के ये 5 खिलाड़ी पड़ेंगे भारी

# IPL 2020 : पहली बार फाइनल में पहुंची दिल्ली भिड़ेगी चार बार की चैंपियन मुंबई से, ये ही सकती है प्लेइंग XI

# IPL 2020 : दिल्ली और मुंबई के बीच होगा खिताबी मुकाबला, क्या दिल्ली बन पाएगी पहली बार चैंपियन

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com