रिलायंस जियो जीत सकता है फिरसे सबका दिल, ला रहा है नया धमाकेदार ऑफर
By: Kratika Wed, 05 July 2017 2:16:30
टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो आने वाले समय में एक और धमाका कर सकती है। कंपनी इसी माह अपने 4 जी VoLTE फीचर वाला मोबाइल फोन लॉन्च कर सकती है। एचएसबीसी का मानना है कि कंपनी फोन की कीमत 500 रुपये रख सकती है।इससे कंपनी सीधे 2जी का यूजर्स को 4जी के इस्तेमाल के लिए लुभा सकती है।
ऐसा माना जा रहा है कि 21 जुलाई को होने वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज की सालाना बैठक में मोबाइल के लॉन्च किए जाने की घोषणा हो सकती है।इस मामले के जानकारों का कहना है कि कंपनी पांच सौ रुपये के मोबाइल लॉन्च के कुछ दिनों बाद नए टैरिफ प्लान की भी घोषणा कर सकती है। बता दें कि 11 अप्रैल को शुरू हुआ जियो का धन-धना-धन ऑफर जल्द खत्म होने वाला है।