199 रुपये में रिलायंस जियो का पोस्‍टपेड ऑफर, होगा सब कुछ फ्री

By: Pinki Fri, 11 May 2018 07:51:20

199 रुपये में रिलायंस जियो का पोस्‍टपेड ऑफर, होगा सब कुछ फ्री

रिलायंस जियो ने एक बार फिर से नया धमाका किया है। बार-बार मोबाइल रिचार्ज के झंझट से मुक्ति पाने के लिए रिलायंस जियो ने पोस्‍टपेड सेवाएं शुरू कर दी हैं। जियो के इस प्लान की कीमत मार्केट में मौजूद सभी कंपनियों के पोस्टपेड प्लान से कम है। रिलायंस जियो के इस पोस्टपेड प्लान की कीमत सिर्फ 199 रुपये है। इस प्लान में पूरे महीने के लिए 25 GB डाटा मिलेगा। साथ में अनलिमिटेड कॉलिंग होगी और जियो ऐप के सब्सक्रिप्शन भी मिलेंगे। कंपनी ने इस प्लान नाम जीरो टच पोस्टपेड रखा है। रिलायंस जियो का कहना है कि ‘जिस तरह प्रीपेड प्‍लान्‍स ने इंडस्‍ट्री की सूरत बदल दी थी, उसी तरह जियोपोस्‍टपेड प्‍लान्‍स भी इस क्षेत्र को बदल कर रख देंगे। ग्राहकों को 15 मई से यह सब्‍सक्रिप्‍शन उपलब्‍ध होगा। जियो के अनुसार, इस उन ग्राहकों को फायदा होगा जो प्रीपेड के मुकाबले पोस्‍टपेड में ज्‍यादा भुगतान करते हैं।

जियोपोस्‍टपेड में ग्राहकों को 199 रुपये प्रतिमाह की दर पर अनिलिमिटेड कॉलिंग व डाटा मुहैया कराया जाएगा। इसके अलावा ग्राहकों को अनिलिमिटेड लोकल, नेशनल और रोमिंग आउटगोइंग कॉल, 100 मुफ्त एसएमएस प्रतिदिन और हर महीने 25 जीबी 4जी डाटा मिलेगा। सभी पोस्‍टपेड ग्राहकों को प्रीमियम जियो एप्‍स का सब्‍सक्रिप्‍शन भी दिया जाएगा। इस सुविधा की सबसे बड़ी खासियत प्री-एक्टिवेटेड आईएसडी कॉलिंग सुविधा का होना है। यानी ग्राहकों को बिना कोई सिक्‍योरिटी डिपॉजिट दिए यह सुविधा मिलेगी।

बता दें कि जियो के मुकाबले एयरटेल के प्लान की कीमत 399 रुपये, वोडाफोन के प्लान की कीमत 399 रुपये और Idea के पोस्टपेड प्लान की कीमत 389 रुपये है। इन तीनों कंपनियों के प्लान में 20 GB डाटा मिलता है और अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com