IPL 2020 : हार के बाद बोले वार्नर 'वे टूर्नामेंट जीतने के हकदार नहीं थे', तीसरा स्थान टीम के लिए गर्व की बात

By: Ankur Mon, 09 Nov 2020 09:09:20

IPL 2020 : हार के बाद बोले वार्नर 'वे टूर्नामेंट जीतने के हकदार नहीं थे', तीसरा स्थान टीम के लिए गर्व की बात

बीते दिन हुए दूसरे क्वालिफायर में लगातार करो या मरो का मुकाबला खेल रही सनराइजर्स हैदराबाद को 17 रन से दिल्ली कैपिटल्स ने हार दी और सीजन से बाहर कर दिया। इस जीत के साथ दिल्ली फाइनल में पहुंच गई और अब मुंबई से भिड़ेगी। इस मुकाबले में हैदराबाद को उसकी गलतियों का खामियाजा भुगतना पड़ा। हार की वजह से टूर्नामेंट से बाहर होने पर कप्तान डेविड वार्नर निराश दिखे। उन्होंने कहा कि आईपीएल में अपने अभियान पर गर्व है लेकिन दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ दूसरे क्वालीफायर में टीम के क्षेत्ररक्षण को देखकर उन्होंने स्वीकार किया कि इस तरह के लचर प्रदर्शन से वे टूर्नामेंट जीतने के हकदार नहीं थे।

वार्नर ने सनराइजर्स की 17 रन से हार के बाद कहा, ‘अगर आप कैच छोड़ते हो और मौके गंवाते हो तो फिर जीत हासिल नहीं कर सकते हो। मुझे लगता है कि गेंदबाजी और बल्लेबाजी में खराब शुरुआत के बाद हमने वापसी की लेकिन क्षेत्ररक्षण में हमारा रवैया हार का कारण बना।’

वार्नर ने हालांकि आईपीएल में अपने अभियान पर संतोष व्यक्त किया और कहा कि तीसरे स्थान पर रहना उनकी टीम के लिए गर्व की बात है क्योंकि किसी ने भी यह अनुमान नहीं लगाया था कि उनकी टीम यहां तक पहुंचेगी।

उन्होंने कहा, ‘पहली बात तो यह है कि हमें शुरू में किसी ने दावेदार नहीं बताया था। हर कोई मुंबई इंडियंस, दिल्ली और आरसीबी की बात कर रहा था। मुझे अपने अभियान पर वास्तव में गर्व है। चोटें भी मसला रही लेकिन आपको इसके साथ आगे बढ़ना होता है। आज हम जहां हैं उस पर मुझे गर्व है।’

बता दें कि दिल्ली के दोनों सलामी बल्लेबाजों मार्कस स्टोइनिस और शिखर धवन के कैच छूटे जबकि कुछ आसान रन भी दिए गए। दिल्ली ने इसका फायदा उठाकर तीन विकेट पर 189 रन बनाए। इसके जवाब में सनराइजर्स आठ विकेट पर 172 रन ही बना पाया।

ये भी पढ़े :

# IPL 2020 : हैदराबाद के खिलाफ दिल्ली के इन 4 खिलाडियों का प्रदर्शन रहा बेहतरीन

# IPL 2020 : हैदराबाद को हराकर दिल्ली पहली बार पहुंची फाइनल में, स्टोइनिस बने मेन ऑफ़ द मैच

# DC vs SRH : हैदराबाद को मिला 190 रन का लक्ष्य, दिल्ली ने रखी मजबूत नींव

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com