झुंझनूं : धर्मशाला में चल रही थी रेव पार्टी तभी पुलिस ने दी दबिश, झांसा देने के लिए लगाया था बाहर ताला

By: Ankur Thu, 18 Feb 2021 10:02:51

झुंझनूं : धर्मशाला में चल रही थी रेव पार्टी तभी पुलिस ने दी दबिश, झांसा देने के लिए लगाया था बाहर ताला

झुंझनूं में पुलिस लगातार नशे के खिलाफ कारवाई कर रही हैं। इस कड़ी में पुलिस ने शहर की एक धर्मशाला पर दबिश दी जहां रेव पार्टी की जा रही थी। पुलिस को झांसा देने के लिए धर्मशाला के बाहर ताला लगाया हुआ था। पुलिस को सूचना मिली थी कि नवलगढ़ स्थित डंगायच धर्मशाला में बड़ी संख्या में युवक-युवतियां एकत्रित हुई हैं। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। जहां धर्मशाला में शोर शराबा हो रहा था। पुलिस ने जैसे ही दबिश दी कई युवक दिवार फांद वहां से भाग गए। शहर की एक धर्मशाला से 9 लोगों को रेव पार्टी करते पकड़ा गया। पार्टी में कुछ युवतियां भी मौजूद थी। गिरफ्तार किए गए युवकों में से एक के पास अंग्रेजी शराब की 35 बोतलें भी जब्त की गई।

पुलिस ताला तोड़कर अंदर घुसी तो बड़ीं संख्या में युवक-युवतियां और महिलाएं मौजूद थीं। पुलिस को देख पार्टी में मौजूद लोग धर्मशाला की छत के रास्ते से दीवार फांदकर भाग गए। मौके पर 8 लोग पकड़े गए जो आपस में झगड़ रहे थे। साथ ही धर्मशाला की तलाशी के दौरान एक और युवक विनय को गिरफ्तार किया गया। जिसके पास से प्लास्टिक के कट्टे में 35 बोतलें शराब जब्त की गई है। पार्टी में मौजूद युवतियों और महिलाओं को पुलिस ने नाम और पते नोट किए हैं। जिनकी भूमिका के बारे में भी जांच की जाएगी। वहीं विनय नाम के युवक को अवैध शराब रखने के मामले में गिरफ्तार किया है। साथ ही 8 युवक कमल, रवि कुमार, साजन, मनोज, मुतलिफ, नितिन सिंह, अरसान और संदीप को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

ये भी पढ़े :

# जोधपुर : फंदा लगाकर युवक ने की खुदकुशी, 8 महीने पहले ही हुई लव मैरिज

# अजमेर : रस्सी बांधकर एटीएम उखाड़ने का मामला, ATM के बाद अब मिली बोलेरो

# हनुमानगढ़ : पकड़ा गया 6 महीने से फरार चल रहा इनामी बदमाश, अवैध हथियार बनाने का था आरोप

# अलवर : नाकाबंदी के दौरान एक किलाे 100 ग्राम गांजे के साथ पकड़ा गया युवक

# जयपुर : पुलिस ने किया रेलवे भर्ती प्रतियोगी परीक्षाओं में नकल कराने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 6 गिरफ्तार

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com