अजमेर में दूरदर्शन और आकाशवाणी के स्टूडियों स्थापित करने का आग्रह
By: Priyanka Maheshwari Thu, 15 Mar 2018 08:24:02
जयपुर। शिक्षा राज्यमंत्री श्री वासुदेव देवनानी ने बुधवार को नई दिल्ली में छह केन्द्रीय मंत्रियों से मुलाकात कर राज्य में शिक्षा के क्षेत्र में और अधिक विकास करने और विकास के अन्य क्षेत्रों के लिए अतिरिक्त केन्द्रीय मदद दिलवाने का आग्रह किया।
केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री श्रीमती स्मृति जुबिन ईरानी से भेंट के दौरान शिक्षा राज्यमंत्री देवनानी ने अवगत करवाया कि अजमेर में आकाशवाणी व दूरदर्शन के रिले स्टेशन मौजूद हैं, लेकिन अजमेर के ऎतिहासिक, सांस्कृतिक एवं धार्मिक महत्व को देखते हुए यहां दूरदर्शन व आकाशवाणी के स्टूडियों स्थापित करने की नितांत जरूरत है और ऎसा होने पर देश-विदेश में अजमेर व राजस्थान के साथ-साथ भारत के सांस्कृतिक वैभव की अमिट छाप का फेलाव हो सकेगा।
श्री देवनानी की मांग पर अजमेर में दूरदर्शन और आकाशवाणी केन्द्र के स्टूडियों स्थापित करने की मांग पर सहमति व्यक्त करते हुए श्रीमती स्मृति जुबिन ईरानी ने शीघ्र ही समुचित कार्यवाही करवाने का आश्वासन दिया।