बूंदी जिले के प्रभारी मंत्री ने किया ठीकरिया चारणान राजस्व शिविर का निरीक्षण
By: Priyanka Maheshwari Wed, 09 May 2018 11:36:57
बूंदी । गोपालन राज्यमंत्री एवं बूंदी जिला प्रभारी मंत्री श्री ओटाराम देवासी ने बुधवार को बूंदी जिले में संचालित न्याय आपके द्वार अभियान के तहत ठीकरिया चारणान में आयोजित राजस्व शिविर का अवलोकन किया।
राजस्व शिविर अवलोकन के दौरान प्रभारी मंत्री ने निर्देश दिए ग्रामीणों की राजस्व संबंधी समस्याओं का निस्तारण कर राहत प्रदान की जाए। साथ ही राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ शिविरों के जरिए आमजन को दिया जाए। प्रभारी मंत्री में शिविर लगाए विभिन्न विभागों के स्टॉल पर पहुंचकर जानकारी ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान प्रभारी मंत्री ने जन सुनवाई कर ग्रामीणों के अभाव अभियोग सुने। साथ ही लाभार्थियों को पेंशन पीपीओ भी वितरित किए। इस दौरान केशवरायपाटन प्रधान श्री प्रशांत मीणा, अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री नरेश मालव, महिपत सिंह हाडा, शक्ति सिंह आशावत, तालेड़ा उपखण्ड अधिकारी राजेश जोशी आदि उपस्थित रहे।
बुधवार को लालपुरा, लेसरदा, डोकून, गोठडा, गुहाटा में न्याय आपके द्वार अभियान के तहत राजस्व शिविरों का आयोजन किया गया। शिविरों में ग्रामीणों की राजस्व संबंधी समस्याओं मौके पर निस्तारण किया गया। इसके अलावा विभिन्न विभागों द्वारा संचालित राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ भी ग्रामीणों को मौके पर ही दिया गया।