रायपुर / लॉकडाउन में हुक्के की गुड़गुड़ाहट, आईपीएल पर सट्टा, 28 लोग गिरफ्तार

By: Pinki Thu, 24 Sept 2020 12:52:52

रायपुर / लॉकडाउन में हुक्के की गुड़गुड़ाहट, आईपीएल पर सट्टा, 28 लोग गिरफ्तार

लॉकडाउन के दौरान रायपुर स्थित ब्लू स्काई कैफे में हुक्के की गुड़गुड़ाहट के साथ आईपीएल मैच पर सट्‌टा लगवाया जा रहा था। हुक्का बार की सूचना पर छापा मारने गई पुलिस के हत्थे सटोरिये भी चढ़ गए। सिविल लाइंस थाना पुलिस ने सटोरियों समेत 28 लोगों को गिरफ्तार किया है। कैफे को सील करने की कार्रवाई भी की जा रही है। पुलिस सभी आरोपियों को पकड़कर थाने ले आई। इस दौरान कई सारे मोबाइल फोन, हुक्का, तंबाकू, फ्लेवर और अन्य सामान जब्त किया गया। कैफे से जब्त किए गए मोबाइल फोन पर कुछ देर बाद घंटियां बजने लगीं। पुलिस ने कॉल रिसीव किया तो पता चला कि हुक्के की आड़ में कैफे में आईपीएल मैच पर सट्टा खिलाया जा रहा था।

ipl,ipl 2020,raipiur,brokers,ipl satta racket,crime news ,रायपुर आईपीएल मैच पर सट्‌टा

जानकारी के मुताबिक, लॉकडाउन के चलते चेक पोस्ट पर बुधवार रात पुलिस वाहनों की जांच कर रही थी। इस दौरान जानकारी मिली कि कुछ युवक छिप-छिप कर ब्लू स्काई कैफे पहुंच रहे हैं। इसके बाद पुलिस ने देर रात वहां छापा मारा तो हुक्का परोसते और पीते कई सारे युवक मिल गए। पुलिस ने कैफे संचालक समेत सभी युवकों को गिरफ्तार कर लिया।

ipl,ipl 2020,raipiur,brokers,ipl satta racket,crime news ,रायपुर आईपीएल मैच पर सट्‌टा

पुलिस ने पूछताछ की तो पता चला कि सदर बाजार निवासी दो भाई हीरक और हिलोर बारमेडा सट्टा मोबाइल पर खिला रहे थे। पुलिस ने उनके पास से 1.40 लाख रुपए भी बरामद किए हैं। बताया जा रहा है कि मामला हाईप्रोफाइल है। आरोपियों और युवकों के पकड़े जाने के बाद से ही कई रसूखदारों के कॉल भी पुलिस को आना शुरू हो गए हैं।

ये भी पढ़े :

# NCB की रडार पर 50 फिल्‍मी कलाकार, डायरेक्‍टर और प्रड्यूसर के नाम भी शामिल

# बिलासपुर / घर से बहला-फुसला कर ले गए नाबालिग को, किया गैंगरेप, मामला दर्ज

# रायपुर / ठगों पर भारी पड़ी लापरवाही, इलाज के नाम पर ठगी करने वाला खुद कोरोना संक्रमित

# Google Map बताएगा आपके एरिया में कहां है कोरोना का मरीज, सफर के दौरान मिलेगी मदद

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com