राफेल की फाइलें चोरी होने पर कुमार विश्वास ने कसा तंज बोले- 'लो जी, न रहेगा बांस, न बजेगी बांसुरी'

By: Pinki Wed, 06 Mar 2019 3:39:22

राफेल की फाइलें चोरी होने पर कुमार विश्वास ने कसा तंज बोले- 'लो जी, न रहेगा बांस, न बजेगी बांसुरी'

राफेल केस (Rafale Case) पर बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में चल रही सुनवाई के दौरान अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल ने बताया कि रक्षा मंत्रालय से राफेल की कुछ गोपनीय फाइलें चोरी हो गईं। हम रक्षा खरीद जिसमें राज्‍य की सुरक्षा शामिल है, उससे निपट रहे हैं। ये काफी संवेदनशील मामला है। उन्होंने यह बातें राफेल मामले में पुनर्विचार याचिकाओं पर सुनवाई के दौरान कही। अटॉर्नी जनरल के के वेणुगोपाल ने कहा कि वकील प्रशांत भूषण जिन कागजातों पर भरोसा कर रहे हैं, वह रक्षा मंत्रालय से चोरी किए गए हैं। जिसकी जांच चल रही है। इस पर सुप्रीम कोर्ट ने इसे बेहद गंभीर मानते हुए पूछा-अब तक क्या कार्रवाई हुई है।

इस पर कवि कुमार विश्वास ( Kumar Vishwas) ने निशाना साधते हुए कहा है कि भगवान मालिक है या वो मालिक हैं जो इन दिनों भगवान हैं। कवि कुमार विश्वास( Kumar Vishwas) ने राफेल की फाइलें गायब होने को लेकर अपने खास अंदाज में तंज कसा। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, "लो जी...न रहेगा बाँस, न बजेगी बाँसुरी। ये तो गोपनीय-सरकारी रक्षा दस्तावेज हैं ! ऐसे मसलों में तो सैकड़ों "लोग" गायब हो जाते हैं ! ये बड़ी जांची-परखी "व्यापम" आदत है ! भगवान मालिक है या वो मालिक हैं जो इन दिनों भगवान हैं।"

गौरतलब है कि दिसंबर में हुई सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने राफेल सौदे को लेकर मोदी सरकार को राहत दी थी। सुप्रीम कोर्ट से सरकार ने बाद में फैसले में सीएजी रिपोर्ट का उल्लेख करने वाले एक हिस्से में सुधार की मांग की थी। इसके अलावा प्रशांत भूषण, यशवंत सिन्हा, अरुण शौरी ने भी फैसले के खिलाफ पुनर्विचार याचिकाएं दाखिल की थी, जिस पर सुनवाई की जा रही है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com