राफेल डील पर हंगामा : राहुल गांधी ने PM मोदी से पूछे ये 4 सवाल, कहा - खुद हल करेंगे या किसी और को भेजेंगे?

By: Pinki Thu, 03 Jan 2019 08:39:00

राफेल डील पर हंगामा : राहुल गांधी ने PM मोदी से पूछे ये 4 सवाल, कहा - खुद हल करेंगे या किसी और को भेजेंगे?

बुधवार को राफेल मामले (Rafale Deal)में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला। राहुल गांधी ने पहले लोकसभा (Lok Sabha) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेरा और उसके बाद उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके आरोपों की झड़ी लगा दी। उसके बाद राहुल ने ट्विटर का सहारा लेकर प्रधानमंत्री से चार सवाल पूछे। हालांकि, इस दौरान उनसे एक गलती भी हो गई, जिस पर रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने चुटकी ली। उन्होंने टि्वटर पर कहा कि कल संसद में प्रधानमंत्री 'ओपेन बुक राफेल डील एक्जाम' का सामना करेंगे।

राहुल ने ट्वीट कर तंज कसते हुए कहा, 'कल संसद में प्रधानमंत्री 'ओपेन बुक राफेल डील एग्जाम' का सामना करेंगे। सवाल पहले से पता हैं:

1. वायुसेना को 126 विमानों की जरूरत थी तो सिर्फ 36 विमानों का सौदा क्यों?
2. विमान की कीमत 526 करोड़ रुपए की बजाय 1,600 करोड़ रुपये क्यों की गई?
4. एचएएल की बजाय ए ए (अनिल अंबानी) को ठेका क्यों दिया गया? क्या वह परीक्षा के लिए आएंगे ? या किसी प्रतिनिधि को भेज देंगे?'

हालांकि, राहुल के इस ट्वीट में सवाल संख्या तीन गायब था जिस पर रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने चुटकी ली। उन्होंने राहुल के ट्वीट को रिट्वीट कर लिखा- 'एक छात्र जो कक्षा में असफल होता है और बाहर से चुनौती देता है।'

दरहसल, राहुल गांधी ने ट्वीट में तीसरा सवाल नहीं पूछा था। जब यूजर्स ने उस पर प्रतिक्रिया देना शुरू किया तो राहुल गांधी ने तीसरा सवाल भी ट्वीट करके पूछा और साथ ही बताया कि उन्होंने तीन के बाद सीधा चौथा सवाल क्यों पूछा। उन्होंने इस ट्वीट में कहा, 'मैंने सवाल नंबर तीन रोक लिया था, क्योंकि लोकसभा स्पीकर ने कहा था, 'गोवा टेप के बारे में कोई बात नहीं होगी।' लेकिन सवाल नंबर तीन उतना ही विवादित हो गया, जितना राफेल डील। इसलिए लोगों की मांग पर तीसरा सवाल पूछ रहा हूं,'

उन्होंने पूछा, 'मोदी प्लीज बताइए, पर्रिकर जी ने अपने बेडरूम में राफेल की फाइल क्यों रखी हुई है और इस फाइल में क्या जानकारी है।'

राहुल गांधी ने बुधवार को राफेल मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला और उन्हें चुनौती दी कि प्रधानमंत्री इस मुद्दे पर उनके साध सीधी बहस करें। राफेल मामले पर एक साक्षात्कार में प्रधानमंत्री की टिप्पणी को लेकर गांधी ने कहा कि न जाने मोदी किस दुनिया मे रहते हैं, जबकि हकीकत यह है कि पूरा देश उनसे राफेल पर सवाल पूछ रहा है। उन्होंने कहा कि इस मामले में प्रधानमंत्री को सच्चाई और विश्वसनीयता के साथ जवाब देना चाहिए।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com