IPL 2020 : पर्पल कैप पाने वाले रबाडा नहीं तोड़ पाए ब्रावो का यह रिकॉर्ड

By: Ankur Wed, 11 Nov 2020 12:05:03

IPL 2020 : पर्पल कैप पाने वाले रबाडा नहीं तोड़ पाए ब्रावो का यह रिकॉर्ड

आईपीएल का यह सीजन बेहद ही रोमांचक रहा जहां बेहतरीन बल्लेबाजी, गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण देखने को मिला। इस सीजन में 30 विकेट चटकाकर दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा ने पर्पल कैप अपने नाम की हैं। रबाडा पिछले सीजन में पर्पल कैप लेने से चूक गए थे। उन्हें टूर्नामेंट के बीच में ही अपने देश लौटना पड़ा था, जिसकी वजह से उनके हमवतन इमरान ताहिर ने बाजी मारी थी। लेकिन इस बार रबाडा ने पर्पल कैप को हासिल करने का कोई मौका नहीं गंवाया। दिल्ली कैपिटल्स के प्रमुख तेज गेंदबाज रबाडा ने यूएई में खेले गए 13वें सीजन में शुरुआत से ही जबरदस्त प्रदर्शन किया। उन्होंने अपनी रफ्तार और धारधार गेंदबाजी से विपक्षी बल्लेबाजों का दम निकाल दिया।

रबाडा ने इस सीजन में 17 मुकाबले खेले जिसमें उन्होंने 18 की औसत से सर्वाधिक 30 विकेट चटकाए। उन्होंने दो बार चार विकेट अपने नाम किए। वे इस सीजन में 30 विकेट के आंकड़ें को छूने वाले अकेले गेंदबाज बने। उनके बाद दूसरे स्थान पर रहे जसप्रीत बुमराह ने 27 विकेट अपने नाम किए।

रबाडा हालांकि एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने से चूक गए। आईपीएल में एक सीजन में सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड आज भी चेन्नई सुपर किंग्स के ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो के नाम दर्ज है। उन्होंने 2013 में 18 मुकाबले खेले थे और 32 विकेट अपने नाम किए थे।

रबाडा का ये आईपीएल में तीसरा सीजन था, जिसमें उन्होंने अपने प्रदर्शन को और बेहतर किया है। उन्होंने 2017 में छह मैचों में छह विकेट लिए थे, लेकिन 2019 में 12 मैचों में 25 और इस साल 17 मैचों में 30 विकेट अपने नाम दर्ज किए।

ये भी पढ़े :

# IPL 2020 : चैंपियन बनने के साथ ही रोहित शर्मा ने अपने नाम किए कई मुकाम, आइये जानें

# IPL 2020 : जानें किस खिलाडी ने अपने नाम किया कौनसा अवॉर्ड, पढ़ें पूरी लिस्ट

# IPL 2020 : मुंबई इंडियंस की पांचवी लेकिन रोहित शर्मा की यह छठी ट्रॉफी, जानें कैसे

# IPL 2020 : मुंबई ने पांचवीं बार अपने नाम किया खिताब, बड़ा टारगेट नहीं दे पाई दिल्ली

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com