पंजाब : प्रेमी जोड़े ने की आत्महत्या, पेड़ पर लटकी मिली लाशें

By: Ankur Wed, 29 July 2020 12:36:18

पंजाब : प्रेमी जोड़े ने की आत्महत्या, पेड़ पर लटकी मिली लाशें

आज भी समाज में प्यार करने वालों को कड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ता हैं और उन्हें कई परीक्षाएं देनी पड़ती हैं। इन परीक्षाओं में असफल होने वाले प्रेमी जोड़े कई बार मौत को भी गले लगा लेते हैं। ऐसा ही कुछ देखने को मिला पंजाब के सीमावर्ती कस्बा अजनाला के गांव झंडेर में जहां प्रेमी जोड़े ने आत्महत्या कर ली और पेड़ पर उनकी लाशें लटकी मिली। प्रेमी-प्रेमिका दूर के रिश्तेदार थे। गांव के रहने वाले 24 वर्षीय युवक और लड़की के बीच छह माह से प्रेम संबंध थे। दोनों आपस में शादी करना चाहते थे लेकिन दोनों के परिजन राजी नहीं थे। लड़की प्यार में इतनी पागल थी, उसने बीते छह माह से घर छोड़ दिया था और किसी रिश्तेदार के घर रहती थी। लड़का दिव्यांग था। इस कारण रविवार देर शाम गांव के ही एक पेड़ से फंदा लगाकर दोनों दुनिया को अलविदा कह गए।

सुबह जब ग्रामीण वहां से गुजर रहे थे तो उन्होंने पेड़ पर दो लाशें लटकी देखीं और सूचना पुलिस थाना झंडेर को दी गई। एसएचओ अवतार सिंह ने दोनों की लाशों को पेड़ से उतार कर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। एसएचओ ने कहा की पोस्टमार्टम की रिपोर्ट मिलने के बाद पुलिस तफ्तीश करेगी। दोनों के परिजनों से पुलिस संपर्क में है। जांच में यह बात सामने आई है कि दोनों आपस में प्यार करते थे। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने 174 की कारवाई कर शव दोनों के परिजनों को सौंप दिए।

ये भी पढ़े :

# उत्तर प्रदेश : थाने में हुई मारपीट के चलते 27 लोगों की गिरफ्तारी, पुलिस की कारवाई के डर से गांव हुआ खाली

# देश में कोरोना मामले 15 लाख के पार, 34,224 लोगों ने गंवाई जान, दिल्ली में 1056 नए मामले, 28 लोगों की मौत

# मुंबई सीरो सर्वे / झुग्गी बस्तियों में 57% कोरोना संक्रमित, अन्य इलाकों में 16%

# एयर फोर्स का बैकअप प्लान, अंबाला में खराब मौसम के चलते जोधपुर में भी हो सकती है राफेल की लैंडिंग

# आज भारत की सरजमीं को चूमेंगे 5 राफेल, दिग्विजय का ट्वीट- चौकीदार जी, अब तो कीमत बता दो

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com