पंजाब / सार्वजनिक समारोह पर लगी पाबंदी, 50 की जगह अब 30 लोग ही हो सकेंगे शादी में शामिल

By: Pinki Mon, 13 July 2020 7:00:09

पंजाब / सार्वजनिक समारोह पर लगी पाबंदी, 50 की जगह अब 30 लोग ही हो सकेंगे शादी में शामिल

पंजाब में बढ़ता संक्रमण अब खतरे की घंटी बनता जा रहा है। बीते दिन भी राज्य में वायरस के 234 नए केस सामने आए। इससे कोरोना मरीज़ों की संख्या 7821 हो गई है, इसके साथ चार लोगों की मौत हो गयी है। राज्य में मरने वालों का कुल आंकड़ा 199 पर पहुँच गया है। इन बढ़ते मामलों के चलते अब राज्य सरकार भी हरकत में आ गई है। कैप्टन द्वारा राज्य में कुछ और सख्त कदम उठाने की तैयारी कर ली गई है। कोरोना वायरस के नए मरीजों की संख्या में कोई गिरावट नहीं आती हुई देख पंजाब सरकार ने सोमवार को सामाजिक व सार्वजनिक समारोह को लेकर सख्त निर्देश जारी किए। नई गाडडलाइन के अनुसार शादी समारोह में भो लेने के लिए मेहमानों की संख्या को 50 से घटाकर 30 कर दिया गया है। वहीं, भोग, बर्थडे पार्टी आदि में पांच से ज्यादा मेहमान शामिल नहीं हो सकेंगे। अगर ऐसा होता है तो पुलिस को एफआइआर दर्ज करने का अधिकार दिया गया है।

सोमवार दोपहर बाद जारी नई गाइडलाइंस संबंधी अधिसूचना में कहा गया है कि सभी जिलों में पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीमें सामाजिक समारोहों और साथ ही शादियों और सामाजिक कार्यों पर प्रतिबंधों को सख्ती से लागू करेंगी।

समारोह अगर मैरिज पैलेस या होटल में हो रहे हैं तो वहां के प्रबंधन को भी जिम्मेदार ठहराया जाएगा और मानदंडों के उल्लंघन के मामले में लाइसेंस के निलंबन का सामना करना पड़ेगा। इसके अलावा, विवाह स्थलों, होटलों व अन्य वाणिज्यिक स्थानों के प्रबंधन को यह प्रमाणित करना होगा कि इनडोर रिक्त स्थान के वेंटिलेशन के लिए पर्याप्त व्यवस्था की गई है।

पंजाब सरकार ने सार्वजनिक स्थल के साथ-साथ कार्य स्थानों, कार्यालयों, बंद स्थानों में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। वहीं, सरकारी दफ्तरों में किसी भी प्रकार के प्रजेंटेशन व ऐसी बैठकों में रोक लगा दी गई है जिसमें पांच से ज्यादा लोग शामिल हो।

साथ ही बैठकों में चाय आदि को परोसने पर भी मनाही होगी। वहीं, पंजाब सरकार ने राज्य के सभी डिप्टी कमिश्नरों को निर्देश किए है की वे यह सुनिश्चित करें कि उनके जिले में कोई भी प्राइवेट अस्पताल कोरोना के मरीजों का इलाज करने से मना नहीं कर रहा हो।

राज्य सरकार ने निगरानी तेज करने के मकसद से आईआईटी चेन्नई के विशेषज्ञों के साथ भी साझेदारी की है, ताकि भविष्य में कार्रवाई के लिए सुपर-स्प्रेडर सभाओं की पहचान करने के लिए प्रौद्योगिकी का उपयोग किया जा सके।

ये भी पढ़े :

# कोरोना संकट / ऑक्सीजन की कालाबाजारी, हैदराबाद में 1 लाख में बिक रहे हैं सिलेंडर

# पटना एम्स के बाहर फुटपाथ पर लेटा रहा कोरोना मरीज, भर्ती कराने के लिए महिला लगा रही गुहार; तेजस्वी ने शेयर किया वीडियो

# अमेरिकी नौसेना में पहली अश्‍वेत महिला लड़ाकू पायलट, रचा इतिहास

# कोरोना को लेकर बढ़ी चिंता, AIIMS के डायरेक्टर ने कहा - अब ब्रेन, किडनी और हार्ट पर भी हो रहा वायरस का हमला

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com