रामलला मंदिर के लिए जोधपुर ने 100 करोड़ रुपए जुटा फहराया परचम, प्रदेश में सर्वाधिक

By: Ankur Thu, 11 Feb 2021 3:24:15

रामलला मंदिर के लिए जोधपुर ने 100 करोड़ रुपए जुटा फहराया परचम, प्रदेश में सर्वाधिक

श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए सभी भक्त अपनी श्रद्धानुसार राशि दे रहे हैं जिसको लेकर प्रदेश में जोधपुर सबसे आगे रहा हैं और इसने 100 करोड़ रुपए जुटा अपना परचम लहराया हैं। यह राशि 27 दिनों में ही एकत्रित कर ली गई थी। इसमें जोधपुर प्रांत के 676 प्रखंड के 11 हजार कार्यकर्ताओं की राम सेना के दिन-रात की मेहनत हैं। 5 दिन पहले ही लक्ष्य प्राप्त करने से अब रामभक्तों ने इसे बढ़ाकर 151 करोड़ रुपए कर दिया गया है।

देशभर में समर्पण निधि के लिए स्वयं निर्धारित स्तर पर 2000 करोड़ रुपए इकट्ठा करने का लक्ष्य रखा है। विहिप के प्रांत अभियान प्रमुख महेंद्रसिंह राजपुरोहित बोले कि हर रामभक्त अभियान से जुड़े इसके लिए 10, 100 व 1000 रु. के कूपन रखे हैं। आरएसएस प्रांत सहप्रचार प्रमुख हेमंत घोष ने कहा कि अब 151 करोड़ रु. का निधि इकट्ठा कर भेजेंगे। प्रांतीय अभियान समिति के अध्यक्ष घनश्याम ओझा ने बताया कि 21 लोगों ने 1-1 करोड़ की राशि प्रदान की है।

कहां से कितने लोगों ने दी निधि

जोधपुर महानगर 22 करोड़, बाड़मेर 7 करोड़, बीकानेर महानगर 7 करोड़, बालोतरा 6 करोड़, फलोदी 6 करोड़, सिरोही 5 करोड़ 50 लाख, पाली 5 करोड़ 50 लाख, जैसलमेर 4 करोड़ 50 लाख, सोजत 4 करोड़, जोधपुर ग्रा. 4 करोड़ 90 लाख, डीडवाना 4 करोड़, जालोर 6 करोड़, भीनमाल 3 करोड़, बाली 3 करोड़ 64 लाख, गंगानगर 2 करोड़, मेड़ता 2 करोड़, नागौर 1 करोड़ 73 लाख, खाजूवाला 1 करोड़ 32 लाख, हनुमानगढ़ 1 करोड़ 13 लाख, सूरतगढ़ 1 करोड़ 5 लाख, बीकानेर ग्रा. 1.25 करोड़ रुपए एकत्रित हुए हैं।

इकट्ठा हुए 1000 करोड़ रुपए

राम मंदिर निर्माण के लिए लगभग 1000 करोड़ रूपये के आसपास इकट्ठा हो चुके है। इस बात की जानकारी देते हुए राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा कि मंदिर निर्माण के लिए लगातार दान आ रहा है। हालाकि, अभी यह कहना मुश्किल है कि कितना दान मिला है, लेकिन लगभग एक हजार करोड़ के आसपास का दान रामलला मंदिर के लिए आ चुका है। चंपत राय ने कहा कि अभी बहुत चेक क्लियर होने है और कैश भी जमा होना है। उन्होंने बताया कि 1 लाख 50 हजार टोलियां धन संग्रह अभियान में लगी है।

ये भी पढ़े :

# नागौर : कोल्डड्रिंक की बोतल में निकला कीड़ा, दुकानदार पर लगा 15 हजार का जुर्माना

# भरतपुर : एक बार फिर ठिठुरन बढ़ाएगा मौसम, 15 को हल्की बारिश आने के आसार

# राजस्थान : संक्रमण मुक्त जिलाें की श्रेणी से बाहर हुआ टोंक, फिर पैर पसारने लगा कोरोना

# नागौर : क्रूजर गाड़ी ने मारी दो बच्चों को टक्कर, एक की मौत, दूसरा गंभीर घायल

# अलवर : दिनदहाड़े हुई बैंक कलेक्शन एजेंट से 2 लाख की लूट, पहले मारा सिर में डंडा फिर ताना कट्टा

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com