दो दिन के दौरे पर दक्षिण कोरिया पहुंचे PM मोदी, सियोल शांति पुरस्कार से होंगे सम्मानित
By: Priyanka Maheshwari Thu, 21 Feb 2019 08:51:54
अपने दो दिन के दक्षिण कोरिया दौरे पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) सियोल (Seoul) पहुंचे। जहां उनका भव्य स्वागत किया गया। भारत और दक्षिण के बीच विशेष रणनीतिक पार्टनरशिप को मजबूत करने ओर द्विपक्षीय व्यापारिक संबंध वार्ता करेंगे। इस यात्रा के दौरान पीएम नरेन्द्र मोदी को 2018 का सियोल शांति सम्मान प्रदान किया जाएगा। इससे संबंधित समारोह का आयोजन सियोल शांति सम्मान सांस्कृतिक फाउंडेशन ने 22 फरवरी को किया है जो राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मोदी के योगदान को मान्यता प्रदान करने के बारे में है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने बुधवार को कहा कि इस यात्रा से दक्षिण कोरिया के साथ भारत की विशेष सामरिक साझेदारी मजूबत होगी और लुक ईस्ट नीति में नया आयाम जुड़ेगा। कुमार ने ट्वीट किया, उच्चस्तरीय आदान-प्रदान की गति बरकरार रखते हुए। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रिपब्लिक ऑफ कोरिया की दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा के लिए सियोल रवाना हुए।'
Prime Minister Shri @narendramodi landed in Seoul, marking the start of his visit to the Republic of Korea.
— PMO India (@PMOIndia) February 21, 2019
He will be participating in various programmes during the visit, aimed at boosting trade and cultural ties with the Republic of Korea. pic.twitter.com/CrWdTWh5k9
Community connect...
— PMO India (@PMOIndia) February 21, 2019
The Indian community welcomes PM @narendramodi in Seoul. pic.twitter.com/LFNg5UVQlA
#WATCH South Korea: Prime Minister Narendra Modi greets members of the Indian community at Lotte Hotel in Seoul. He is on a two-day visit to the country. pic.twitter.com/qTUCUEq7tc
— ANI (@ANI) February 21, 2019
दक्षिण कोरिया की यात्रा पर निकलने से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया था कि 'मैं बुधवार शाम को दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति राष्ट्रपति मून जे इन के निमंत्रण पर दक्षिण कोरिया के लिए रवाना हो जाऊंगा। हम दक्षिण कोरिया को एक मूल्यवान मित्र मानते हैं जिसके साथ हमारी विशेष सामरिक भागीदारी है। इस यात्रा से द्विपक्षीय सहयोग को बढ़ावा मिलेगा।' उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के साथी के रूप में भारत और दक्षिण कोरिया ने साझा मूल्य और विश्व शांति के लिए एक दृष्टिकोण साझा किया है। बाजार अर्थव्यवस्था के साथी के रूप में हमारी ज़रूरतें और ताकत एक दूसरे की पूरक हैं। दक्षिण कोरिया मेक इन इंडिया, स्वच्छ भारत और स्टार्ट अप इंडिया का महत्वपूर्ण साझीदार है।
इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे इन के साथ सामरिक मुद्दों समेत द्विपक्षीय संबंधों के विविध आयामों पर चर्चा करेंगे। दोनों नेताओं की मुलाकात के दौरान साझा हितों से जुड़े क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर विचारों का आदान प्रदान हो सकता है जिसका मकसद साझे मूल्यों एवं हितों पर आधारित दोनों देशों के विशेष सामरिक संबंधों को और प्रगाढ़ बनाना है।