अबु धाबी में कुछ इस अंदाज में मना मोदी के दोबारा प्रधानमंत्री बनने का जश्न, वीडियो वायरल

By: Pinki Fri, 31 May 2019 09:46:27

अबु धाबी में कुछ इस अंदाज में मना मोदी के दोबारा प्रधानमंत्री बनने का जश्न, वीडियो वायरल

राष्‍ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को 57 सदस्‍यों के साथ पद और गोपनीयता की शपथ ली। प्रधानमंत्री मोदी के नए मंत्रिमंडल में कुछ नेताओं का दर्जा बढ़ा है तो कुछ मंत्रियों ने दूसरे कार्यकाल के लिए शपथ ली है। नरेंद्र मोदी के दोबारा प्रधानमंत्री बनने का जश्न जितना भारत में मनाया गया उतना ही असर दुनिया के अन्य देशों में भी देखने को मिला। संयुक्त अरब अमीरात की राजधानी अबु धाबी के आइकॉनिक एडनॉक ग्रुप टावर को भारत और अबु धाबी के झंडे में रंगा दिखाया गया। टावर में अबू धाबी के राजकुमार पीएम शेख मोहम्मद बिन जायद के साथ भारत के प्रधानमंत्री की एक तस्वीर भी लाइट के जरिए दिखाई गई।

आइकॉनिक एडनॉक ग्रुप टावर पर अबू धाबी और भारत के ध्वज का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि मोदी 2.0 के जश्न में किस तरह से अबू धाबी की इमारतों को सजाया गया है। इसी तरह दुबई में स्थित बुर्ज खलीफा को भी भारतीय झंडे के रंग की रोशनी से रंगा गया है। वीडियो शेयर करते हुए, यूएई में भारतीय राजदूत नवदीप सूरी ने इस तरह के सम्मान पर प्रसन्नता व्यक्त की, उन्होंने लिखा, जिस तरह से अबू धाबी में भारत का जश्न मनाया गया है उससे पता चलता है कि दोनों दोस्तों के बीच सच्ची दोस्ती है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने भी इस पर गर्व व्यक्त किया, उन्होंने लिखा “एक असाधारण इशारा! UAE सरकार ने PM @narendramodi और मंत्रिपरिषद के शपथ ग्रहण समारोह के अवसर पर #AbuDhabi में प्रतिष्ठित ADNOC भवन का निर्माण किया।

narendra modi,abu dhabi,narendra modi oath ceremony,viral video,bjp,news,news in hindi ,नरेन्द्र मोदी,नरेन्द्र मोदी शपथ ग्रहण समारोह,अबु धाबी

शपथ ग्रहण के बाद PM मोदी ने कही यह बात

शपथ ग्रहण के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि मंत्रियों की नई टीम 'युवा ऊर्जा एवं प्रशासनिक अनुभव' का मेल है और हम साथ मिलकर भारत की प्रगति के लिये काम करेंगे। पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में कहा,‘आज शपथ लेने वाले सभी को बधाई। यह टीम ऊर्जा से भरे युवाओं और प्रशासनिक अनुभव रखने वालों का मिश्रण है'। उन्होंने कहा कि इसमें ऐसे लोग हैं जो सांसद के रूप में उभर कर आए हैं और ऐसे भी हैं जिनका पहले शानदार पेशेवर कैरियर रहा है। पीएम मोदी ने कहा, ‘हम साथ मिलकर भारत की प्रगति के लिये काम करेंगे'।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com