PM मोदी का राहुल गांधी पर व्यंग्य, हमलावर हुई कांग्रेस, सिद्धारमैया बोले- 'आपको शर्म आनी चाहिए'
By: Priyanka Maheshwari Mon, 04 Mar 2019 11:26:42
Smart India Hackathon 2019 में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए इंजीनियरिंग छात्रों से चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का नाम लिए बगैर उन पर एक ऐसा व्यंग्य किया जिसको लेकर कांग्रेस पीएम पर हमलावर हो गई है। यहां पर वे उनसे बच्चों से संबंधित बीमारी डिस्लेक्सिया पर चर्चा कर रहे थे। यहां किसी एक छात्रा ने पीएम मोदी से पूछ लिया कि वे ऐसे बच्चे होते हैं जिनकी लर्निंग और राइटिंग काफी कमजोर होती है लेकिन उनकी बुद्धिमता और क्रियेटिविटी काफी तीव्र होती है।
पीएम मोदी (PM Modi) ने इस पर फौरन कहा कि- तो कोई 40-50 साल के बच्चे के लिए भी यही योजना काम आएगी। इस पर वहां मौजूद छात्र ठहाके मार कर हंसने लगे इसी बीच किसी ने पीएम मोदी को जवाब दे दिया हां उनके लिए भी ये योजना काम आएगी। इस पर पीएम मोदी ने आगे कहा कि फिर तो ऐसे बच्चों की मां बहुत खुश हो जाएगी। बता दें कि यहां उनका कांग्रेस अध्यक्ष इशारा राहुल गांधी और सोनिया गांधी की तरफ था।
PM #Modi cracks a crude joke about dyslexia & then vulgarly laughs at it.
— Shama Mohamed (@drshamamohd) March 3, 2019
In the past, he has mocked the pain of parents losing a child by saying that they forget the child in a year.
Is there no limit to this man's insensitivity?#BiharRejectsModi #ModInAmethi pic.twitter.com/hWcXYt8dHV
अब कांग्रेस उनके इसी बयान पर हमलावर हो गई है। कांग्रेस की तरफ से सबसे पहला बयान कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया का आया है। सिद्धारमैया ने ट्वीट कर कहा है कि 'अभी-अभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण का एक वीडियो देखा। इसमें वे डिस्लेक्सिक लोगों पर असंवेदनशील बयान दे रहे थे। उन्होंने आगे लिखा कि आपको शर्म आनी चाहिए..आप इससे नीचे नहीं गिर सकते हैं। आपके अंदर कितनी असंवेदनशीलता भरी है वह किसी भी नदी में डुबकी लगाने से धुल नहीं जाएगी। उन्होंने आगे डिस्लेक्सिक लोगों के बारे में कहा कि वे भले ही सीखने प्रक्रिया में धीमे हों लेकिन आपकी तरह पत्थरदिल नहीं हूं।'
Just came across a video of our @narendramodi taking political potshots using the name of dyslexic people.
— Siddaramaiah (@siddaramaiah) March 4, 2019
Shame on you Modi!!
You just can't go below this. Your insensitivity can't be washed away by dipping in any river. They may be slow in learning but not heartless like you.