अभी पायलट प्रोजेक्ट हुआ है, ये प्रैक्टिस की थी अब रियल करेंगे - PM नरेंद्र मोदी
By: Priyanka Maheshwari Thu, 28 Feb 2019 6:27:58
गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के मौके पर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले वैज्ञानिकों को 'शांति स्वरूप भटनागर पुरस्कार' प्रदान करने पहुंचे। इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण में कहा, "आप लेबोरेटरी में जिंदगी गुजारने वाले लोग हैं। पहले एक पायलट प्रोजेक्ट होता है। प्रोजेक्ट होने के बाद स्केल अप किया जाता है। तो अभी-अभी एक पायलट प्रोजेक्ट हो गया।"
प्रधानमंत्री मोदी की इस बात का वहां मौजूद वैज्ञानिकों ने जोरदार तालियो से स्वागत किया। तालियों के बीच ही पीएम मोदी ने कहा कि पहले तो प्रैक्टिस थी अब रियल करना है।
हालांकि प्रधानमंत्री मोदी ने किसी का नाम नहीं लिया और न ही किसी घटना का जिक्र किया, लेकिन भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव को देखते हुए माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री ने ये बात पाकिस्तान के संदर्भ में कही।
#WATCH PM Narendra Modi during Shanti Swarup Bhatnagar Prize for Science and Technology ceremony at Vigyan Bhavan in Delhi. 'Pilot project hone ke baad scalable kiya jata hai, to abhi abhi ek pilot project ho gaya, abhi real karna hai, pehle to practice thi.' pic.twitter.com/SiftXrg4dE
— ANI (@ANI) February 28, 2019
बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी का ये बयान पाकिस्तान के पीएम इमरान खान के उस ऐलान के बाद आया है जिसमें उन्होंने शुक्रवार को भारत के विंग कमांडर अभिनंदन को भारत को सौंपने की बात कही है। इमरान खान ने कहा, "अपनी शांति की इच्छा के तहत मैं घोषणा करता हूं कि बातचीत शुरू करने के कदम के तौर पर पाकिस्तान भारतीय वायुसेना के अधिकारी को रिहा करेगा।" इमरान खान के इस बयान के बाद वहां मौजूद सांसदों ने तालियां भी बजाई। बताया जा रहा है कि अभिनंदन को कल वाघा बार्डर के रास्ते भारत लाया जाएगा।
बता दें कि बुधवार को भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन अपने विमान मिग-21 के क्रैश होने के बाद पाकिस्तान के इलाके में चले गए थे। जहां उन्हें पाकिस्तानी सेना ने हिरासत में ले लिया। इसके बाद भारत की तरफ से पाकिस्तान के ऊपर लगातार अभिनंदन को रिहा करने का दबाव बनाया जा रहा था।
भारतीय वायुसेना की कार्रवाई में मारे गए 350 आतंकी
बता दें कि 26 फरवरी को सुबह पाकिस्तान के अंदर घुसकर भारत के लड़ाकू विमान 12 मिराज 2000 ने आतंकी ठिकाने पर भारी बमबारी की थी। ऑपरेशन 100 फीसदी कामयाब रहा और भारत ने पाकिस्तान को उसकी औकात दिखा दी। भारतीय वायुसेना की इस एयर स्ट्राईक में जैश-ए-मोहम्मद के सरगना आतंकी मसूद अजहर के दो आतंकी भाई इब्राहिम अजहर, मौलाना तल्हा सैफ और साले यूसुफ सहित 350 आंतकी मारे गए थे। इस दौरान जैश के 25 टॉप कमांडर भी मारे गए। इससे से झल्लाकर पाकिस्तान ने आज जम्मू-कश्मीर के नौशेरा में घुसने की कोशिश की लेकिन भारतीय सेना ने उसकी इस कोशिश को नाकाम कर दिया।