किसान सम्मान योजना : PM मोदी ने एक क्लिक में 1 करोड़ से ज्यादा किसानों के खातों में ट्रान्सफर किए 2 हजार रुपये
By: Priyanka Maheshwari Sun, 24 Feb 2019 2:54:27
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तर प्रदेश के दौरे पर हैं जहां उन्होंने किसानों पर बड़ा तोहफा दिया है। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गढ़ गोरखपुर में 'प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना' की शुरुआत की। इसके तहत 1 करोड़ 1 लाख किसानों के खाते में योजना की पहली किश्त के पैसे सीधे ट्रांसफर हो गए। पीएम ने कहा कि बाकी किसानों को भी इसी तरह पहली किश्त के पैसे कुछ हफ्तों में मिल जाएंगे। यह तो अभी शुरुआत है। हर वर्ष 75000 करोड़ रुपये किसानों के खाते में सीधे पहुंचने वाले हैं। पीएम मोदी ने कहा कि राज्य सरकारों को कुछ नहीं करना है, बस ईमानदारी से सही सूची बनानी है और लिस्ट हमें देनी है। जितनी जल्दी सूची आ जाएगी, उतना अच्छा होगा।
अब तक देश के 1 करोड़ 1 लाख किसानों के बैंक खातों में इस योजना की पहली किश्त ट्रांसफर करने का सौभाग्य मुझे मिला है। इन किसानों को 2 हजार 21 करोड़ रुपए अभी ट्रांसफर किए गए हैं: पीएम @narendramodi #PMKisan pic.twitter.com/dAcRHxtOFp
— BJP (@BJP4India) February 24, 2019
पीएम ने कहा कि ऐसी भी कुछ राज्य सरकारें हैं जिनकी नींद अभी खुली नहीं है। पीएम ने कहा कि अगर इन राज्यों के किसान लाभ से वंचित रह गए तो उनकी बद्दुआएं आपकी राजनीति खत्म कर देंगी। योजना को लेकर किसी के बहकावे में न आएं। बता दे, अंतरिम बजट में मोदी सरकार ने पीएम सम्मान निधि योजना के तहत 2 हेक्टेयर तक की जमीन रखनेवाले 12.5 करोड़ छोटे और सीमांत किसानों के लिए 6,000 रुपए सालाना की प्रत्यक्ष आय मदद मुहैया कराने की घोषणा की थी। आज किसानों को 2000 रुपए की पहली किस्त दी जा रही है। पहली किश्त 31 मार्च तक किसानों को मिल जाएगी। वहीं दूसरी किश्त भी अप्रैल में ही देने की तैयारी है।