सेनाएं सीमा संभाल रही हैं और प्रधान सेवक बूथ संभाल रहे हैं, ये हैं सत्ता के सिपाही : कांग्रेस
By: Priyanka Maheshwari Thu, 28 Feb 2019 4:48:24
'मेरा बूथ सबसे मजबूत' अभियान के तहत गुरुवार को नमो एप (Namo App) के जरिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने देश भर के पार्टी कार्यकर्ताओं से संवाद किया। जिसके बाद कांग्रेस (Congress) ने उन पर निशाना साधा है। कांग्रेस (Congress) ने तंज कसते हुए कहा कि सेना देश की सीमा संभाल रही है और प्रधान सेवक बूथ संभाल रहे हैं। पार्टी ने यह भी अरोप लगाया कि जब देश वायुसेना के पायलट की वापसी के लिए व्याकुल है तो उस वक्त प्रधानमंत्री सत्ता में बने रहने के लिए व्याकुल हैं।
कांग्रेस (Congress) के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, ''सेनाएं सीमा संभाल रही हैं, और प्रधान सेवक बूथ संभाल रहे हैं। ये हैं सत्ता के सिपाही।''
सुरजेवाला ने यह भी आरोप लगाया, "देश जाबांज़, विंग कमांडर की अविलंब सुरक्षित वापसी को व्याकुल है और प्रधान सेवक सत्ता वापसी के लिए।''
सेनाएँ सीमा संभाल रही है,
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) February 28, 2019
और...
प्रधान सेवक बूथ संभाल रहा है!
ये हैं सत्ता के सिपाही!#बूथ_पहले_या_देश#MeraJawaanSabseMajboot pic.twitter.com/TWz0nwZHOR
सुरजेवाला ने कहा, "कांग्रेस ने आज गुरुवार को होने वाली महत्वपूर्ण सीडब्ल्यूसी की बैठक व रैली को रद्द कर दिया। देश और सब दल सशस्त्र सेनाओं के साथ हैं, पर मोदीजी वीडियो कांफ्रेंसिंग का रिकॉर्ड बनाने को बेचैन हैं।''
गौरतलब है कि पाकिस्तान के लड़ाकू विमानों ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ और नौशेरा सेक्टर में भारतीय हवाई क्षेत्र का उल्लंघन किया लेकिन भारतीय विमानों ने उन्हें खदेड़ दिया।
पाकिस्तानी दुस्साहस का जवाब देने के दौरान उसके एक विमान को मार गिराया गया, लेकिन वायुसेना के विंग कमांडर पाकिस्तान द्वारा हिरासत में ले लिए गए।