हेल्थ वर्कर्स की थकान को बयां करती तस्वीर, दफनाने गया था कोरोन मरीज का शव, थककर लेट गया जमीन पर

By: Pinki Sun, 09 Aug 2020 11:27:56

हेल्थ वर्कर्स की थकान को बयां करती तस्वीर, दफनाने गया था कोरोन मरीज का शव, थककर लेट गया जमीन पर

देश में अब हर दो दिन में एक लाख से ज्यादा मरीज मिल रहे है। देश में अब तक 22 लाख से ज्यादा मरीज सामने आ चुके है। वहीं बढ़ते मरीजों के साथ-साथ हेल्थ वर्कर पर काम का दबाव भी बढ़ता जा रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक ऐसी ही तस्वीर हेल्थ वर्कर्स की थकान को साफ बयां कर रही है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस तस्वीर में कोरोना वॉरियर पीपीई किट पहने जमीन पर लेटा हुआ है।

रिपोर्ट के मुताबिक सोशल मीडिया पर जिस स्वास्थ्यकर्मी की फोटो वायरल हो रही है वह कोरोना संक्रमित महिला के शव को दफनाने गया था। शव दफनाने से पहले वह इतना थक चुका था कि वहीं पर जमीन पर लेट गया। इस फोटो को रॉटयर्स के फोटोग्राफर अदनान अबीदी ने कैमरे में कैद किया है। कोरोना वॉरियर्स की ये फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है।

इस फोटो को आईएएस अवनीश शरण ने भी शेयर किया है। इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा, कोरोना से मृत एक महिला के शव को दफ़नाने से पहले थका हुआ एक स्वास्थ्यकर्मी। ‘करोना वॉरीअर’ के योगदान को ना क़ेवल आज बल्कि पूरे इतिहास में याद रखा जाएगा। फोटो दिल्ली की है। फोटो: अदनान अबीदी।’

पिछले 24 घंटे में 1013 मरीजों की हुई मौत

आपको बता दे, देश में पिछले 24 घंटे में 1 हजार 13 संक्रमितों ने दम तोड़ दिया। सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में 390 मरीजों की मौत हुई। यहां ठाणे देश का दूसरा शहर बन गया है जहां 3 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। सबसे ज्यादा मुंबई में 6,799 लोगों की मौत हुई है। रविवार को महाराष्ट्र के अलावा सबसे ज्यादा तमिलनाडु में 119, कर्नाटक में 107, आंध्र प्रदेश में 97, पश्चिम बंगाल में 54, उत्तर प्रदेश में 41, गुजरात में 25, पंजाब में 24, मध्य प्रदेश में 19, ओडिशा में 14, दिल्ली और जम्मू कश्मीर में 13-13, तेलंगाना में 12, राजस्थान में 11, बिहार में 10, हरियाणा में 9, असम में 5, उत्तराखंड और झारखंड में 8-8, पुडुचेरी में 7, छत्तीसगढ़ में 6, त्रिपुरा में 4, गोवा में 3 मौतें हुईं। हिमाचल प्रदेश, नगालैंड और चंडीगढ़ में 1-1 मरीज ने जान गंवा दी। आंकड़ों को देखें तो पिछले 9 दिनों में 7 हजार 903 मरीजों ने जान गंवा दी। मरने वालों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। जुलाई में ही 14 हजार से ज्यादा मरीजों की मौत हुई थी।

ये भी पढ़े :

# यूपी / अब तक कुल 122619 संक्रमित, एक दिन में मिले 4687 नए कोरोना मरीज; 2079 लोगों की हुई मौत

# ग्वालियर / मौत के बाद अस्पताल ने निकाल ली कोरोना मरीज की आंखे, परिजनों ने किया हंगामा!

# महाराष्ट्र / लगातार दूसरे दिन आए 12 हजार से ज्यादा केस, अब तक 17,575 मौतें; अब आवाज से होगी कोरोना की जांच

# न्यूजीलैंड / क्या ये देश दे चुका कोरोना को मात, पिछले 100 दिनों में नहीं आया एक भी मामला

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com