आम आदमी की बढ़ी टेंशन, तेल के दामों में 21वें दिन लगातार इजाफा, जानिए आपके शहर में कितनी है कीमत

By: Pinki Sat, 27 June 2020 08:49:06

आम आदमी की बढ़ी टेंशन, तेल के दामों में 21वें दिन लगातार इजाफा, जानिए आपके शहर में कितनी है कीमत

कोरोना संकट के बीच पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम आम आदमी की कमर तोड़ रहे है। तेल कंपनियों ने शनिवार को लगातार 21वें दिन इनमें बढ़ोतरी की है। शनिवार को दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल के दाम 25 पैसे महंगे होकर 80.38 रुपये और एक लीटर डीजल की कीमत 21 पैसे महंगा होकर 80.40 रुपये पर पहुंच गई है। दिल्ली में डीजल का दाम पेट्रोल से ज्यादा है। आपको बता दें कि पेट्रोल-डीजल के भाव रोजाना बदलते हैं और सुबह 6 बजे अपडेट हो जाते हैं।

देश के बड़े शहरों में आज के भाव

दिल्ली- पेट्रोल 80.38 रुपये और 80.40 रुपये लीटर
नोएडा- 81.04 रुपये और डीज़ल 72.48 रुपये लीटर
गुरुग्राम- पेट्रोल 78.59 रुपये और डीज़ल 72.66 रुपये लीटर
लखनऊ- पेट्रोल 80.94 रुपये और डीज़ल 72.37 रुपये लीटर
मुंबई- पेट्रोल के दाम 87.14 रुपये और डीज़ल 78.71 रुपये लीटर
चेन्नई- पेट्रोल 83.59 रुपये और डीज़ल के दाम 77.61 रुपये लीटर
कोलकाता- पेट्रोल 82.05 रुपये और डीज़ल 75.52 रुपये लीटर
भोपाल- पेट्रोल 88.03 रुपये, वहीं डीजल 79.82 रुपये लीटर
जयपुर- पेट्रोल 87.51 रुपये,वहीं डीजल 81.19 रुपये लीटर
पटना- पेट्रोल 83.27 रुपये, वहीं डीजल 77.30 रुपये लीटर
चंडीगढ़- पेट्रोल 77.36 रुपये, वहीं डीजल 71.86 रुपये लीटर

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी से सब्जी और फल बाजारों में वस्तुओं की बिक्री प्रभावित होती है। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार दिल्ली के आजादपुर सब्जी मंडी में एक सब्जी बेचने वाले का कहना था कि जब से ट्रांसपोर्टेशन का चार्ज बढ़ा है, बाजार महंगा हो गया है। बिक्री कम हुई है।

बता दें कि भारत में तेल के दामों में उस समय बढ़ोतरी हो रही है जब अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में नरमी है, इसके बावजूद तेल कंपनियां अपना मार्जिन सुधारने के लिए कीमतें बढ़ा रही हैं। भारतीय कंपनियों ने कच्चा तेल काफी पहले ही खरीद कर भंडारण कर लिया था और इसकी वजह से उन्हें इन्वेंट्री लॉस काफी ज्यादा हो रहा है। इंडियन ऑयल को पिछले 4 साल में पहली बार भारी घाटे का सामना करना पड़ रहा है।

इस तरह चेक करें रोज के दाम (How to check diesel petrol price daily)

पेट्रोल-डीजल का रोज़ का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं। वास्तव में अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के भाव चेक करने के तीन तरीके हैं: आप आयल मार्केटिंग कंपनियों के पंप लोकेटर की मदद से भाव पता कर सकते हैं। फ्यूल@आईओसी एप डाउनलोड करें। 92249 92249 पर एक एसएमएस भेजकर भाव पता करें।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com